- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ikkis Box Office Day 3 : धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने फिर पकड़ी रफ़्तार, शनिवार को की इतनी कमाई
Ikkis Box Office Day 3 : धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने फिर पकड़ी रफ़्तार, शनिवार को की इतनी कमाई
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत की है। पहले दिन शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन डायरेक्टर श्रीराम राघवन की यह फिल्म बुरी तरह गिरी थी। लेकिन तीसरे दिन इसकी कमाई में मजबूती देखी गई।

दूसरे दिन कितना गिरा था 'इक्कीस' का कलेक्शन
2026 के पहले ही दिन 1 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'इक्कीस' ने पहले दिन 7.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लेकिन दूसरे ही दिन इसकी कमाई में -51.92 फीसदी की गिरावट आई और यह 3.5 करोड़ रुपए की कमाई पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar Box Office Day 30: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने फिर भरी उड़ान, भारत में हुई 800 CR पार!
तीसरे दिन 'इक्कीस' की कमाई में कितनी ग्रोथ हुई?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त्य नंदा स्टारर 'इक्कीस' ने तीसरे दिन दूसरे दिन के मुकाबले लगभग 32.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि इस बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को लगभग 4.65 करोड़ रुपए की कमाई की है।
'इक्कीस' का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बनी 'इक्कीस' ने तीन दिन में भारत में करीब 15.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि रविवार की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है और इसके कलेक्शन में और बढ़त देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : 'धुरंधर 2' से भिड़ रही Toxic में कितनी हीरोइन, 4 के तो फर्स्ट लुक भी आ चुके
'इक्कीस' ने अभी तक बजट की कितनी रिकवरी की?
'इक्कीस' का निर्माण दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स ने किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट लगभग 60 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से देखें तो यह फिल्म अभी तक तकरीबन 25 फीसदी लागत की रिकवरी कर चुकी है। फिल्म को हिट की कैटेगरी में आने के लिए लगभग 120 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी, जो फिलहाल मुश्किल लग रही है।
वर्ल्डवाइड कितना हुआ 'इक्कीस' का कलेक्शन?
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक़, 'इक्कीस' ने दुनियाभर में 17-20 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। खैर, बात फिल्म की स्टार कास्ट की करें तो धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी लीड रोल में हैं। सिमर की यह पहली फिल्म है। दिग्गज स्टार जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल की मौजूदगी भी इस फिल्म में देखी जा सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।