- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 'धुरंधर 2' से भिड़ रही Toxic में कितनी हीरोइन, 4 के तो फर्स्ट लुक भी आ चुके
'धुरंधर 2' से भिड़ रही Toxic में कितनी हीरोइन, 4 के तो फर्स्ट लुक भी आ चुके
रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक : द फेयरी टेल ऑफ़ ग्रोन अप्स'' में हीरोइनों की भरमार है। 19 मार्च 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर 2' से भिड़ने जा रही इस फिल्म से 4 एक्ट्रेसेस के लुक हाल ही में सामने आए । ये हैं फिल्म की सभी हीरोइनें…

1. तारा सुतारिया
किरदार : रेबिका
30 साल की तारा सुतारिया 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' से साउथ इंडियन फिल्मों में कदम रख रही हैं। इससे पहले उन्हें 2023 में आई बॉलीवुड फिल्म 'अपूर्वा' में देखा गया था।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar 1200 करोड़ क्लब में शामिल, जानिए इस क्लब में और कौन-कौन सी फ़िल्में?
2. नयनतारा
किरदार : गंगा
41 साल की नयनतारा वैसे तो साउथ इंडियन एक्ट्रेस ही हैं। लेकिन कन्नड़ सिनेमा में 'टॉक्सिक' उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्हें 2011 में डिस्टोपियन पॉलिटिकल ड्रामा 'सुपर' में देखा गया था, जिसमें उनके हीरो और डायरेक्टर उपेन्द्र थे।
3. हुमा कुरैशी
किरदार : एलिजाबेथ
हुमा कुरैशी की यह पहली कन्नड़ फिल्म है। हालांकि, 39 साल की हुमा पहले साउथ में काम कर चुकी हैं। उन्हें 2016 में आई ममूटी स्टारर मलयालम फिल्म 'वाइट' और 2018 में आई रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'काला' में देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें : 2026 में 6 बार होगी बॉलीवुड-साउथ की धांसू टक्कर, एक बार तो एक ही नाम की 2 फ़िल्में भिड़ेंगी!
4. कियारा आडवाणी
किरदार : नाडिया
34 साल की कियारा आडवाणी 'टॉक्सिक' से कन्नड़ डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले वे साउथ में तेलुगु फिल्मों के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2018 में आई महेश बाबू स्टारर तेलुगु फिल्म 'भारत अने नेनू' से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया था। पिछली बार वे बॉलीवुड फिल्म 'वॉर 2' में नज़र आई थीं।
5. रुक्मणि वसंत
किरदार : फिलहाल खुलासा नहीं
29 साल की रुक्मणि साउथ इंडियन एक्ट्रेस ही हैं। उन्होंने 2019 में आई कन्नड़ फिल्म 'बीरबल ट्रायोलॉजी' से ही डेब्यू किया था, जिसके डायरेक्टर और लीड हीरो एम. जी. श्रीनिवास थे। वे पिछली बार कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1' में दिखाई दी थीं, जिसके हीरो और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी थे।
नताली बर्न
किरदार : अभी खुलासा नहीं
नताली अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जो 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। वे इस इस फिल्म से सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ी हैं। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भारत की प्रमुख भाषाओं के साथ इंग्लिश में भी रिलीज किया जाएगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।