उथल-पुथल भरी रही दीपिका कक्कड़ की लाइफ, कम उम्र में शादी फिर तलाक, सालों बाद ऐसे मिला सच्चा प्यार

एंटरटेनमेंट डेस्क. जानेमाने टीवी सीरियल ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) में सिमर का किरदार निभाकर फेमस हुई दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) 36 साल की हो गई हैं।  उनका जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ था। दीपिका ने यूं तो कई टीवी सीरियलों में काम किया लेकिन असल पहचान उन्हें ससुराल सिमर का सीरियल से ही मिली। वैसे, आपको बता दें कि दीपिका की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही है। उन्होंने महज 25 साल की उम्र में ही रौनक सैमसन नाम के शख्स से शादी थी, जो पायलट था। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और करीब 4 साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। फिर उनकी लाइफ में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने एंट्री ली, जो उनकी सच्ची मोहब्बत बने। नीचे पढ़ें दीपिका कक्कड़ की जिंदगी से जुड़े कुछ सच... 
 

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 06 2022, 06:34 AM IST
18
उथल-पुथल भरी रही दीपिका कक्कड़ की लाइफ, कम उम्र में शादी फिर तलाक, सालों बाद ऐसे मिला सच्चा प्यार

दीपिका कक्कड़ ने अपीन पढ़ाई पूरी करने के बाद बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम शुरू किया। उन्होंने 3 साल तक यह काम किया लेकिन फिर हेल्थ इश्यू की वजह से जॉब छोड़नी पड़ी। और इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का रूख किया। 

28

दीपिका कक्कड़ ने 2010 में टीवी सीरियल नीर बहे तेरे नैना देवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस सीरियल में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था। करियर शुरू करने के बाद उन्होंने रौनक सैमसन से शादी की। 

38

शादी के कुछ साल तो दीपिका-रौनक के बीच सबकुछ ठीक रहा, लेकिन फिर धीरे-धीरे रिश्तों में दरार आने लगी और वापसी झगड़े शुरू हो गए। आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

48

पति रौनक सैमसन से अलग होने के बाद भी दीपिका कक्कड़ ने और ज्यादा अपने काम पर फोकस करना शुरू किया ताकि वे अपने उन दिनों की यादों को दूर हो सके। इसी बीच उन्हें कलर्स चैनल का मोस्ट पॉपुलर शो ससुराल सिमर का ऑफर हुआ। इस शो में उनके अपोजिट शोएब इब्राहिम थे। 
 

58

2011 से 2017 तक चले इस शो की शूटिंग के दौरान दीपिका-शोएब के बीच नजदीकियां बढ़ी। पहले दोनों में दोस्ती हुई और प्यार। बता दें कि इसी बीच 2015 में दोनों ने कपल के तौर पर डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 में हिस्सा लिया।

68

नच बलिए 8 में शोएब इब्राहिम ने घरवाले और सबके सामने दीपिका कक्कड़ को प्रपोज दिया। वो पल दीपिका के लिए बहुत खास था औव अपने आंसू नहीं रोक पाई थी। इसके बाद दोनों से शादी करने का फैसला किया।

78

फरवरी 2018 में दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से निकाह किया। निकाह करने से पहले वे हिंदू से मुस्लिम बनी और अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया। और इस तरह दीपिका को अपनी सच्ची मोहब्बत मिली। आज दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे है। 

88

बात दीपिका कक्कड़ के वर्कफ्रंट की करें तो कहा हम कहा तुम, ससुराल सिमर का 2,  कुमकुम भाग्या, कयामत की रात, कौसटी जिंदगी की, ये है मोहब्बतें, एंटरटेनमेंट की रात जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। वे सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 12 का भी हिस्सा बनी और विनर भी रही। वे जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में भी नजर आ चुकी है।

 

ये भी पढ़ें

ऐसे बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनीं काजोल, जिस फिल्म में किया काम वहीं रही HIT, मेकर्स की भी लगी जमकर लॉटरी

बोल्डनेस का तोड़ा मलाइका अरोड़ा ने रिकॉर्ड, हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिए सेक्सी पोज, PHOTOS

जब न तो ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति थे अजय देवगन, तब उनसे ऐसे-ऐसे काम करवाती थी काजोल

50 बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हुए फेल, फिर भी माने जाते हैं हिट मशीन, करोड़ों का लगा है दांव

कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos