सास पर प्यार लुटाती नजर आई टीवी की सिमर, मुस्कराते हुए लगा लिया अम्मी को गले, देखता रह गया पति

Published : Jan 27, 2020, 06:20 PM ISTUpdated : Jan 30, 2020, 09:57 AM IST

मुंबई. टीवी शो ससुराल सिमर का में सिमर का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई दीपिका कक्कड़ इन दिनों टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आ रही है। दीपिका काम करने के दौरान भी अपने परिवारवालों का पूरा ध्यान रखती है। वह अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैमिली के साथ टाइम बिताती नजर आती है। हाल ही में दीपिका अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे अपनी सास पर प्यार लुटाती नजर आ रही है। इतना ही वे सास को प्यार से गले लगाती भी दिख रही है। 

PREV
16
सास पर प्यार लुटाती नजर आई टीवी की सिमर, मुस्कराते हुए लगा लिया अम्मी को गले, देखता रह गया पति
दीपिका के पति शोएब इब्राहिम जहां मां की गोद में सिर रखकर लेटे दिख रहे हैं वहीं दीपिका पास में बैठी मुस्कराती नजर आ रही हैं। इस फोटो पर दीपिका ने कैप्शन लिखा- Yes the most peaceful place is the mothers arms and sleeping in her lap❤️❤️❤️❤️ ... we both are undoubtedly having the most relaxed holiday being pamperred by Ammi 😍.... P.S: @shoaib2087 I’m her favourite 😜.
26
बता दें कि दीपिका के ससुरालवाले मुस्लिम है बावजूद इसके उनके बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। दीपिका अपने सास-ससुर के बेहद करीब है।
36
जब वे बिग बॉस जीतकर घर आईं थी तो उन्होंने कहा था कि जीते हुए रुपयों से अम्मी के घर खरीदूंगी।
46
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे।
56
शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।
66
दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से निकाह किया था। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका हिंदू से मुस्लिम बनीं थी।

Recommended Stories