दिव्यांका ने आगे लिखा- मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी! आप की शराफत, आप की मर्जी! दिव्यांका के इस जवाब पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे मैडम जी घनश्याम जी की आपने बैंड बजा दी सीधा नीयत पर ही सवाल उठा दिया। उन्हें क्या मालूम आपके फैन हैं, आप उनको दुपट्टे में अच्छी लगती हो।