मुझपर थूका, खुद को मारकर मुझे फंसाया, पत्नी के अरोपों के बाद अब TV एक्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Published : Jun 01, 2021, 12:57 PM IST

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नैतिक का किरदार निभाने वाले करन मेहरा (Karan Mehra) को घरेलू झगड़े के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया थ। रातभर पुलिस स्टेशन में रहने के बाद अब उन्हें बेल मिल गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले पर कहा कि वे अभी करन से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि करन और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के बीच अनबन की खबरें काफी समय से आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो निशा ने मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। अब दोनों के बीच असल में क्या हुआ है इसके बारे में जांच जारी है और जल्द ही सबके सामने इसका खुलासा होगा। अब इस मामले में करन ने अपनी बात रखी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने पत्नी निशा को लेकर कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए है।

PREV
18
मुझपर थूका, खुद को मारकर मुझे फंसाया, पत्नी के अरोपों के बाद अब TV एक्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

करन ने बताया- ये दुख की बात है कि इतने साल की मेहनत के बाद भी शादुीशुदा जिंदगी में यह सब हो गया। पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि लंबे समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थी। हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए या कोई और फैसला लेना चाहिए। इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। 

28

उन्होंने बताया- निशा के भाई रोहित सेठिया भी आए हुए थे चीजें सुधरने के लिए। निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो इतना ज्यादा था कि मैंने कहा ये पॉसिबल नहीं है। एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी। फिर दोबारा वो मेरे पास आए इस चीज को लेकर बात की। फिर उन्होंने कहा कि लीगल काम कर लो।

38

करन ने आगे बताया- मैं अपने में था और मम्मी से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे, मेरे मम्मी-पापा और भाई को गाली देना शुरू किया। वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका। मैंने निशा को कहा कि बाहर जाओ फिर उसने मुझे धमकी दी देखो अब मैं क्या करती हूं।

48

उन्होंने बताया- निशा ने दीवार पर अपना सि‍र मारा और सबको ये बताया कि मैंने यह किया। निशा के भाई ने आकर मुझपर हाथ उठाया। उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे। मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नहीं मारा है, घर के कैमरे में चेक कर लो, लेकिन कैमरे पहले से कर दिए थे।

58

करन बोले- उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया और फिर पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है। झूठा केस करोगे तो सच सामने आएगा ही। 

68

उन्होंने आगे कहा- निशा अगर मुझसे कोई भी अमाउंट मांगेगी तो मैं कहा से लाऊंगा। हम बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, मेरे मम्मी-पापा भी उसे समझा रहे हैं, लेकिन चीजें संभालना मुश्किल हो रहा है।

78

करन और निशा ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और फिर नवंबर 2012 में शादी कर ली थी। बिग बॉस-10 के कंटेस्टेंट रहे करन फिलहाल किसी भी शो में नजर नहीं आ रहे हैं।

88

निशा रावल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' (2012), 'आने वाला पल' (2001), 'केसर' (2007) में काम कर चुकी हैं। करण और निशा रियलिटी शो 'नच बलिए' (2012-13) में साथ नजर आ चुके हैं। निशा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वो फिल्म 'रफू चक्कर' (2008), 'हंसते-हंसते' (2008), 'जैक एंड झोल' (2010), 'टॉम डिक हैरी रॉक अगेन' (2011) में नजर आ चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories