सालभर की हुई 'दीया और बाती हम' के एक्टर की बेटी, लाडली को गोद में उठाकर यूं काटा केक

Published : Feb 12, 2020, 06:51 PM ISTUpdated : Feb 19, 2020, 10:26 PM IST

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' में सूरज का किरदार निभाने वाले अनस राशिद की बेटी आयत एक साल की हो गई है। अनस ने बेटी का बर्थडे धूमधाम से मनाया। उन्होंने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अनस ने कैप्शन लिखा- Aayat is one year old now⭐️...Huge love,blessing and prayers, made this day fortunate, special ... it’s from all over ... 🤲🏻🤲🏻God is so Great & merciful 🤗❤️❤️.

PREV
16
सालभर की हुई 'दीया और बाती हम' के एक्टर की बेटी, लाडली को गोद में उठाकर यूं काटा केक
बता दें कि अनस ने सितंबर 2017 में खुद से 14 साल छोटी कारपोरेट प्रोफेशनल हिना इकबाल से शादी की थी। उनकी बेटी आयत का जन्म 12 फरवरी 2019 को हुआ था।
26
अनस राशिद इन दिनों एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। करीब 3 साल से उन्होंने किसी भी शो में बतौर लीड एक्टर काम नहीं किया है। फिलहाल वे मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
36
खास बात ये है कि वे अपने घर मालेरकोटला (चंडीगढ़) में खेती भी कर रहे हैं। जी हां, अनस एक्टर के बाद अब रियल लाइफ में किसान बन गए हैं और खेती-किसानी का काम कर रहे हैं।
46
अनस ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे खेती का काम प्रोफेशनली कर रहे हैं। अनस ने लंबे समय तक खेती की है। जब वे एक्टिंग वर्ल्ड में नहीं आए थे तो ट्रेक्टर चलाने से लेकर खेती से जुड़े बाकी सभी काम करते थे। उन्हें खेती-किसानी बेहद पसंद है।
56
अनस ने सितंबर 2017 में 14 साल छोटी हिना इकबाल से शादी की थी। दोनों का निकाह लुधियाना में हुआ था। शादी के दौरान अनस ने एज डिफरेंस को लेकर बात की थी। उनका कहना था- "मैंने हिना से अपनी उम्र के बारे में पूछा था। तो उनका कहना था कि मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं।"
66
हिना, अनस के होम टाउन मालेरकोटला (पंजाब) की ही रहने वाली हैं। उनका एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं है।

Recommended Stories