प्रेग्नेंसी में 73 किलो की हो गई थी दीया और बाती की एक्ट्रेस, एक बात ऐसी चुभी कि लिया बड़ा फैसला

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस दीप‍िका सिंह अब 3 साल के बेटे की मां हैं। 20 मई, 2017 को दीपिका ने बेटे सोहम को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान दीपिका का वजन काफी बढ़ गया था और इसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ाने लगे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीप‍िका ने बॉडी शेमिंग की वजह से ट्रोल होने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 8:37 AM IST

110
प्रेग्नेंसी में 73 किलो की हो गई थी दीया और बाती की एक्ट्रेस, एक बात ऐसी चुभी कि लिया बड़ा फैसला

दीपिका सिंह के मुताबिक, तेजी से वजन बढ़ जाने के कारण लोगों ने मेरा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था। मुझे सोशल मीड‍िया पर खूब ट्रोल किया जाता था। बेटे के जन्म के वक्त मैं 73 किलो की हो गई थी।

210

एक दिन मैंने अपने बर्थडे पर एक फोटो शेयर कर दी और उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मुझे ताने मारने लगे। इतना ही नहीं, कई ने तो नेगेटिव कमेंट्स भी किए। 

310

ताने मारने और नेगेटिव कमेंट्स करने वालों ने इस बात का ख्याल भी नहीं रखा कि वो जिसे ट्रोल कर रहे हैं, उसका बर्थडे है। एक शख्स ने कहा, तुम इतनी बड़ी एक्ट्रेस हो, तुम्हें इंतजार करना चाहिए था, अब तुम्हें कोई रोल नहीं देगा। जरा देखो इसे, कितनी गंदी लग रही है। 

410

दीप‍िका के मुताबिक, मैंने ट्रोलर्स की बातों को गंभीरता से ले लिया और इसके बाद फौरन फैसला किया कि अब मैं जिम ज्वाइन करूंगी। इसके बाद मैं रेगुलर जिम जाने लगी। मैंने उन ट्रोलर्स के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल पर रख लिए थे।  

510

दीपिका के मुताबिक, मुझे जब भी कभी जिम जाने में आलस आता था तो मैं उन ट्रोलर्स के वो भद्दे कमेंट्स देख लेती थी। इसके बाद मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आ जाती थी। मैंने जमकर कार्ड‍ियो और साइकिलिंग की।

610

इसके बाद मुझे जिम में वर्कआउट करना में मजा आने लगा। साथ ही मैंने अपने खाने-पीने में भी खूब परहेज किया। फाइनली, मैंने अपना वजन कंट्रोल करके उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। 

710

बता दें कि दीपिका सिंह ने 2 मई, 2014 को डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी। शादी के 3 साल बाद यानी मई, 2017 में दीपिका ने बेटे सोहम को जन्म दिया था। 

810

दीपिका सिंह ने 'दीया और बाती हम' शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। 2011 से 2016 तक उन्होंने इस शो में बतौर लीड रोल काम किया। इस शो में उन्होंने संध्या राठी का किरदार निभाया था, जिसके बाद वे संध्या बींदणी के नाम से पॉपुलर हो गईं।

910

'दीया और बाती हम' के अलावा दीपिका 'नच बलिए-6' (2013) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2016) और कवच (2019) में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में दीपिका की मां को कोरोना हो गया था, जिस पर उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए मदद मांगी थी। 

1010

पति रोहित राज गोयल के साथ दीपिका सिंह।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos