एक साल की हुई 'बालिका वधू' की लाडली, पिंक फ्रॉक पहने मम्मी की गोद में खिलखिलाती दिखी नन्ही तारा

Published : Aug 09, 2020, 04:40 PM ISTUpdated : Aug 11, 2020, 10:15 AM IST

मुंबई. टीवी के जानेमाने कपल जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा भानुशाली एक साल की हो गई है। कपल ने बेटी का बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर जय और माही ने अपनी लाडली का एक शानदार फोटोशूट करवाया है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटोशूट में नन्ही तारा कभी झूले में बैठी तो कभी कभी खिलौनों से खेलती नजर आई। इस मौके पर तारा ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थी, जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही थी। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए है।

PREV
19
एक साल की हुई 'बालिका वधू' की लाडली, पिंक फ्रॉक पहने मम्मी की गोद में खिलखिलाती दिखी नन्ही तारा

फोटोशूट के दौरान तारा मम्मी माही की गोद में खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही है तो साथ में पापा जय भी बेहद खुश दिखे।

29

फोटोशूट के दौरान तारा अपने मम्मी पापा की गोद में जमकर पोज देती नजर आई। 

39

तारा की बर्थडे पार्टी में उनके मम्मी पापा भी बच्चों की तरह मस्ती करते नजर आए। 

49

बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर माही विज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- तारा जैसी बेटी को पाकर वह बहुत खुश हैं।

59

जय भानुशाली ने भी अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन पर  लिखा- तुम्हारे आने के बाद हम दोनों के सभी सपने पूरे हो गए।

69

बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 3 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।

79

कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।

89

कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"

99

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है। जय ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।

Recommended Stories