खुशखबरी: शादी के 6 साल बाद मां बनी 'कसौटी जिंदगी..' की एक्ट्रेस, बेटी के आने की खुशी में झूम उठी

Published : Aug 09, 2020, 01:12 PM ISTUpdated : Aug 12, 2020, 10:17 AM IST

मुंबई. कोरोना काल में जहां ज्यादातर बुरी खबरें ही सुनने को मिलती है वहीं, कभी-कभी अच्छी खबर भी सामने आ जाती है। खबरों की मानें तो कसौटी जिंदगी का और कवज जैसे टीवी शोज में काम करने वाली एक्ट्रेस प्रणिता पंडित हाल ही में मां बनी है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बेटी को जन्म दिया। प्रणिता बेटी के घर आने पर बेहद खुश है। बता दें कि वे शादी के 6 साल बाद मां बनी है। बेटी होने की जानकारी उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और इमोशनल मैसेज लिखा है। बेटी के आने की खुशी वे संभाल ही नहीं पा रही है।

PREV
19
खुशखबरी: शादी के 6 साल बाद मां बनी 'कसौटी जिंदगी..' की एक्ट्रेस, बेटी के आने की खुशी में झूम उठी

मां बनने की बात बताते हुए प्रण‍िता ने लिखा- मैं कई महीनों से इस पल का इंतजार कर रही थी। ढेर सारे इंतजार और एक्साइटमेंट के बाद वो समय आ ही गया है। हमें अपनी दुआओं में याद रखने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया...। 

29

प्रण‍िता 6 साल बाद दूसरी बार मां बनी हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह मां बनने वाली हैं।

39

अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था- प्रेग्नेंसी मेरे लिए जिंदगी का सबसे शानदार अनुभव रहा है। इस दौरान मैंने हर तरह का खाना खाया है। दिल्ली के पराठे से लेकर चाट तक... हर डिश का मैंने भरपूर मजा लिया है। इस बार भी मैं अपने बचपन की सभी यादें ताजा कर रही हूं।

49

प्रण‍िता ने 2014 में शिवि पंडित से शादी की थी। कुछ समय पहले ही प्रण‍िता ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। अपनी शादी की 6ठीं सागलिरह पर अपने पति के बारे में बात करते हुए लिखा था- तुम्हारे साथ बिताया हर एक पल मेरे लिए किसी परियों की कहानी से कम नहीं था। 

59

कुछ समय पहले ही प्रण‍िता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने श‍िव‍ि के साथ 6 साल के सफर को भी शेयर किया था फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि पति श‍िव‍ि के साथ उनका ये सफर किसी फेयरीटेल जैसा था।

69

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- वे इसके लिए श्योर नहीं थीं। पिछले एक साल से वे लोग बच्चे को लेकर डिस्कस कर रहे थे लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें ये सबसे बेस्ट फीलिंग लगी।

79

प्रण‍िता ने बच्चे के नाम को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें राश‍ि पर भरोसा है और इसी के अनुसार वे अपने बच्चे का नाम रखेंगी। इसके लिए उन्होंने D, T और Z अक्षरों को शुभ मानती हैं।

89

काम को लेकर प्रण‍िता का कहना है कि वे लंबा ब्रेक नहीं लेंगी। वे जल्द ही काम पर वापस लौटना चाहती हैं। उनका काम भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है।

99

प्रण‍िता 'कसम तेरे प्यार की', 'कवच', 'काली', 'झांसी की रानी', 'जमाई राजा', 'कसौटी जिंदगी के' में नजर आ चुकी हैं।

Recommended Stories