रोहित के बारे में प्राची कहती हैं, मुझे उसकी स्माइल बहुत अच्छी लगती है। इसके साथ ही जिस जुनून से मैं उसे प्यार करती हूं, उससे कही ज्यादा वो मुझसे प्यार करता है। इसके साथ ही वो कद-काठी में भी मुझसे बड़ा है। मेरी हाइट काफी ज्यादा है, लेकिन वो मुझसे भी लंबा है।