इस दिन शादी करने जा रही 'दीया और बाती' की एक्ट्रेस, जानें कौन है एक्ट्रेस का होनेवाला दूल्हा

Published : Aug 04, 2020, 04:47 PM ISTUpdated : Aug 06, 2020, 08:47 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'दीया और बाती हम' में भाभो की बींदणी यानी आरजू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्राची तेहलान शादी करने जा रही हैं। प्राची 7 अगस्त को दिल्ली के बिजनेसमैन और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट रोहित सरोहा के साथ सात फेरे लेंगी। प्राची ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया क‍ि उनकी शादी की रस्में 2 अगस्त से ही शुरू हो चुकी हैं। प्राची के मुताबिक, पहले दिन हमारे घर में गौरी पूजा रखी गई थी। इसके बाद राखी वाले दिन एक और रस्म भात न्योतना हुई, जिसमें मामा के घर न्योता लेकर जाते हैं।  

PREV
19
इस दिन शादी करने जा रही 'दीया और बाती' की एक्ट्रेस, जानें कौन है एक्ट्रेस का होनेवाला दूल्हा

प्राची ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हम डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं कर रहे हैं। शादी में महज 50 लोग ही शिरकत करेंगे। सगाई और शादी दोनों 7 अगस्त को होंगी। इसके लिए एक बड़ा फार्म हाउस बुक किया गया है। शादी के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे। 

29

बता दें कि प्राची और रोहित की शादी लव कम अरेंज मैरिज है। प्राची से रोहित की पहली मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी। प्राची के मुताबिक, कजिन भाई की शादी में रोहित लड़की वालों की तरफ से थे। वो मेरी भाभी के बचपन के दोस्त हैं। 
 

39

रोहित ने उस शादी में मुझे पहली बार देखा था और तभी से मुझे चाहने लगे थे। 2012 में ही हमारी बातचीत शुरू हुई और हम एक-दूजे को डेट करने लगे थे। हालांकि उस दौरान हम अपने-अपने कर‍ियर पर फोकस कर रहे थे। 

49

प्राची के मुताबिक, पहले हम 25 नवंबर को शादी करने की सोच रहे थे। लेकिन कोरोना को देखकर तो लगता है कि ये हालात आगे भी रहने वाले हैं। फिर हमें लगा कि अगस्त में ही शादी कर लेते हैं। हम दोनों ही जाट कम्युनिटी से हैं। 

59

रोहित के बारे में प्राची कहती हैं, मुझे उसकी स्माइल बहुत अच्छी लगती है। इसके साथ ही जिस जुनून से मैं उसे प्यार करती हूं, उससे कही ज्यादा वो मुझसे प्यार करता है। इसके साथ ही वो कद-काठी में भी मुझसे बड़ा है। मेरी हाइट काफी ज्यादा है, लेकिन वो मुझसे भी लंबा है। 

69

प्राची ने आगे कहा, वो वाइल्ड लाइफ से जुड़े होने की वजह से वो बहुत एडवेंचरस और फन लविंग भी है। वो बिजनेसमैन है और जिंदगी को खुलकर जीना उसे बहुत पसंद है। सच कहूं तो उसके साथ मुझे काफी सिक्योर फील होता है। 

79

प्राची तेहलान ने 2016 में टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' से करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक और सीरियल 'इक्यावन' में भी काम किया है। 

89

प्राची ने कुछ पंजाबी और मलयालम फिल्म 'ममंगम' में भी काम किया है। ममंगम में उनके साथ साउथ सुपरस्टार ममूटी भी थे। 
 

99

टीवी एक्ट्रेस प्राची तेहलान।

Recommended Stories