राखी पर हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड की बहन ने उतारी कपल की आरती तो दोनों ने लाडली को लगा लिया गले

Published : Aug 04, 2020, 09:27 AM ISTUpdated : Aug 04, 2020, 09:29 AM IST

मुंबई. रक्षाबंधन का त्यौहार सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। देशभर में आम लोगों के साथ ही स्टार्स के बीच भी इसके सेलिब्रेशन का जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला। ऐसे में एक्ट्रेस हिना खान ने इस खास दिन को अपने भाई और ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। रॉकी ने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें रॉकी और हिना का स्पेशल सेलिब्रेशन देखा जा सकता है। 

PREV
17
राखी पर हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड की बहन ने उतारी कपल की आरती तो दोनों ने लाडली को लगा लिया गले

दरअसल, हिना खान ने राखी का त्यौहार बहनों के साथ मनाया। फोटोज में हिना और रॉकी एक साथ देखे जा सकते हैं। रॉकी बहन ने इस दौरान कपल की आरती उतारी तो दोनों बहन को गले से लगा लिया। 
 

27

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि इनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। रॉकी की बहन ने भाई के साथ ही हिना खान को भी तिलक किया और आरती उतारी। 

37

इसके अलावा हिना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई आमिर खान के साथ राखी की फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने भाई को तो राखी बांधी, साथ की कलाई पर बंधी राखी भी फ्लॉन्ट किया।

47

इस मौके पर हिना ने ब्लू ड्रेस के साथ पिंक दुपट्टा पहना था। इस ट्रेड‍िशनल गेटअप में हिना काफी खूबसूरत नजर आईं। रॉकी की बहन ने हिना को आशीर्वाद भी दिया। रॉकी की बहनों संग हिना ने भी इस त्योहार को अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया।

57

बता दें, हिना और रॉकी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने इस बात को ऑफ‍िश‍ियली भी कई बार बताया है। उन्हें कई जगह एक साथ स्पॉट भी किया है। वे वेकेशंस पर भी साथ नजर आ चुके हैं।

67

हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड को राखी बांधती बहन।

77

हिना खान ने ब्वॉयफ्रेंड के परिवार के साथ खूब किया एन्जॉय।

Recommended Stories