2 साल का हुआ एकता कपूर का बेटा, सेलिब्रेशन में इतने लोगों को देख मम्मी की गोद में जाने मचलता दिखा लाडला

Published : Jan 27, 2021, 07:16 PM IST

मुंबई. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (ekta kapoor) का बेटा रवि कपूर (ravie kapoor) आज यानी 27 जनवरी को दो साल का हो गया है। एकता ने बेटे के बर्थडे पर पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे। सामने आई फोटोज में एकता के बेटा सेलिब्रेशन में शामिल ढेर सारे लोगों को देख थोड़ा परेशान नजर आया। नैनी की गोद में रवि अचानक मचलने लगा और मम्मी एकता के पास जाने की जिद्द करने लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता अपना बच्चा चाहती थीं, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। खुद एकता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 7 साल पहले वे मां बनने का सपना देख चुकी थीं। उन्होंने लिखा था- शुक्रिया डॉक्टर नंदिता। इसमें 7 साल लग गए।

PREV
18
2 साल का हुआ एकता कपूर का बेटा, सेलिब्रेशन में इतने लोगों को देख मम्मी की गोद में जाने मचलता दिखा लाडला

एकता ने बेटे की बर्थडे पार्टी में मीडिया फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इस दौरान वे बेहद खुश नजर आई। आपको बता दें कि बेटा पैदा के सालभर तक एकता ने किसी को उसका चेहरा नहीं दिखाया था। 

28

छोटे भाई रवि के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुआ एकता कपूर का भतीजा और तुषार कपूर के बेटा लक्ष्य। लक्ष्य ने इस मौके पर कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया।

38

बेटे रवि के बर्थडे पर एकता ने भतीजे लक्ष्य के साथ मिलकर कैमरामैन को पोज दिए। इस मौके रवि नैनी की गोद में नजर आया।

48

रितेश देशमुख फैमिली के साथ एकता के बेटे रवि के बर्थडे सेलिब्रेशन पहुंचे।

58

नीलम कोठारी भी बेटी के साथ सेलिब्रेशन में शामिल हुई। नीलम ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बेटी के चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 

68

करन जौहर अपने जुड़वा बच्चों के साथ पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान तीनों ने हाथ जोड़कर कैमरामैन का अभिवादन किया।

78

रिद्दी डोंगरा भी बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक में पार्टी में शामिल हुई।

88

तुषार हीरनंदानी फैमिली के साथ एकता के बेटे के जन्मदिन पर पहुंचे।

Recommended Stories