सबकुछ बर्बाद हो गया, मैं बिखर गई.. रिलेशनशिप में मिले धोखे का दर्द बयां कर फूट-फूटकर रोई रश्मि देसाई

Published : Jun 16, 2021, 01:17 PM IST

मुंबई. रश्मि देसाई (Rashami Desai) की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है, जिन्हें अपना करियर बनाने में काफी मेहनत की। रश्मि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में असमिया फिल्म से की थी। हालांकि, फिल्म में उनका काफी छोटा किरदार होने के कारण लोगों की नजरों में नहीं आ पाईं। उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी काम किया। रश्मि की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही उतनी पर्सनल लाइफ नहीं रही। उन्हें प्यार में धोखा मिला, पति से रिश्ता टूटा और उन्होंने मिसकैरेज का दर्द भी सहा। अपनी टूटी रिलेशनशिप को लेकर रश्मि ने खुलकर बात की। नीचे पढ़े रश्मि देसाई ने खुद रो-रोकर बयां किया अपनी जिंदगी का दर्द...

PREV
19
सबकुछ बर्बाद हो गया, मैं बिखर गई.. रिलेशनशिप में मिले धोखे का दर्द बयां कर फूट-फूटकर रोई रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू में अपनी रिलेशनशिप्स के बारे में कई सारी बातें शेयर की। जब उनसे पूछा गया कि एक नहीं बल्कि उनके दो रिलेशनशिप बिखर गए, इससे वे कितना इफेक्ट हुईं? उन्होंने कहा- पहली बार मैं बुरी तरह से हिल गई थी। मैं नहीं चाहती थी ऐसा कुछ भी हो। मेरे लिए एक रिलेशनशिप को खत्म करके उससे बाहर निकलना बहुत बड़ी बात थी। मैं बहुत कम उम्र में प्यार में पड़ गई और फिर मैंने जल्दबाजी में शादी का फैसला लिया था।

29

रश्मि ने कहा- बाद में मुझे अहसास हुआ कि ये दो लोगों की बात है और जब वो दोनों ही खुश नहीं तो सम्मान के साथ आगे बढ़ जाना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी ग्रोथ रूकती है। जबरदस्ती हम एक-दूसरे पर प्रेशर डालते रहते हैं। जब हम साथ में खुश ही नहीं थे तो अलग हो गए।

39

रश्मि ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो उतरन के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगा। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

49

रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के कैसानोवा नेचर को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि नंदीश रश्मि के पजेसिव नेचर से परेशान थे। यही वजह दोनों के तलाक का कारण बनी। रश्मि ने कहा था कि नंदीश के कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी। हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। 
 

59

नंदीश और रश्मि के बीच काफी समय से दूरियां बढ़ रही थीं, लेकिन रश्मि ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। दोनों ने 2015 में पहले नच बलिए और फिर रियलिटी शो फियर फैक्टर में भी हिस्सा लिया था। रश्मि ने शो में ये बात कबूल की थी कि उनके बीच कई बार तलाक की नौबत आ चुकी है मगर फिर भी वह रिश्ते को मौका देना चाहती हैं। इसी शो में रश्मि ने अपने मिसकैरेज की बात का भी खुलासा किया था।

69

रश्मि ने अपनी दूसरी रिलेशनशिप के बारे में बताया कि एक बार टूटने के बाद दूसरी बार कदम आगे बढ़ाना मुश्किल होता है। दूसरी बार मैंने रिलेशनशिप में जाने की बहुत मुश्किल से कोशिश की क्योंकि मुझे हमेशा से डर था कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। लेकिन जब सच सामने आया तो मैं बहुत ज्यादा हैरान थी लेकिन फिर भी मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे वक्त रहते सब पता चल गया।

79

उन्होंने बताया- मेरी जिंदगी पूरी तरह से हिल गई थी, फ्यूचर प्लान्स सब बर्बाद हो गए। मुझे लगा कि मैं बिखर गई हूं, समझ नहीं आ रहा था कि अब लाइफ में क्या करूं। मुझे लगा कि मैं उस पोजिशन पर थी कि लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए जुड़ते हैं। अच्छी बात यह है कि मैंने अपनी भड़ास नहीं निकाली बल्कि मैं फिर से मजबूती से खड़ी हुई।

89

रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

99

उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बलमा बड़ा नादान, गजब भइल रामा, कब होई गौना हमार, गब्बर सिंह, पप्पू के प्यार हो गइल, तोहसे प्यार बा, बंधन टूटे ना, प्यार जब केहू से होई जाला, शहर वाली जान मारेली, उमरिया कइली तोहरे नाम और सोहागन बना द सजना हमार जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories