बच्चों के डायपर बदलने से लेकर चोटी बनाने तक ये सारे काम करते है टीवी के ये मशहूर स्टार्स

Published : Jun 21, 2020, 12:03 PM ISTUpdated : Jun 22, 2020, 10:11 AM IST

मुंबई. आज फादर्स डे। हर साल ये दिन जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। आमजनों की तरह ही टीवी सेलेब्स भी इस दिन को खासतौर पर सेलिब्रेट करते हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है, जो इस बार अपने बच्चों के साथ पहला फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने क्यूट बच्चों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की है। कई टीवी सेलेब्स के बच्चे अभी बहुत छोटे हैं। ऐसे में वे अपने बच्चों के लिए हर छोटे से छोटा काम भी करने में हिचकिचाते नहीं है। चाहे फिर बच्चों को डायपर बदलना हो या फिर बेटियों की चोटी करना। बच्चों के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं ये सेलेब्स।

PREV
17
बच्चों के डायपर बदलने से लेकर चोटी बनाने तक ये सारे काम करते है टीवी के ये मशहूर स्टार्स

टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाकर फेमस हुए करन पटेल की बेटी अभी छोटी है। यदि पत्नी अंकिता बिजी हो तो वे बेटी का डायपर बदलने  में भी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं, करनवीर वोहरा की जुड़वां बेटियां अक्सर पापा के साथ मस्ती करती दिखती है। करन भी कभी-कभी बेटियों की चोटियां बनाते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी तो बेटियां उनका भी मेकअप कर देती है। 

27

शरद केलकर की बेटी ही उनकी दुनिया है। काम से समय निकालकर वे बेटी के साथ धमाल मचाना कभी नहीं भूलते। इतना ही नहीं जरूरत पड़े तो वे बेटी की चोटियां भी बनाते है और तैयार भी करते हैं।

37

हाल ही में पापा बने सुमित व्यास की तो रातों की नींदे ही उड़ चुकी हैं। अपने बेटे का ख्याल रखने के लिए सुमित पूरी रात जागते हैं और दिन में बेटे के साथ सोते हैं। 
 

47

अर्जुन बिजलानी वैसे तो अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन कोरोना लॉकडाउन में उनके पास काफी समय था। वे अक्सर अपने बेटे के साथ मस्ती करते नजर आए। 

57

हितेन तेजवानी अपने दोनों बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं। काम से समय निकालकर वे बच्चों के साथ मस्ती करते है और हॉलिडे पर भी जाते हैं।

67

आशीष चौधरी भी दो बेटियों के पिता हैं। वे अक्सर घर पर बेटियों के साथ वीडियो गेम खेलकर वक्त बिताते है। 
 

77

सलमान युसूफ खान भी अपने बेटे पर जान छिड़कते हैं। जब पत्नी बिजी तो वे अपने बेटे को गोद में लेकर उसे सुलाने की कोशिश भी करते हैं। 

Recommended Stories