पति के साथ हरिद्वार पहुंची FIR की चंद्रमुखी चौटाला, गंगा में डुबकी लगाकर किया ये काम

मुंबई। टीवी पर चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) के नाम से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) हाल ही में अपने पति रोनित बिस्वास के साथ हरिद्वार पहुंचीं। यहां चल रहे कुंभ के दौरान कविता ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। कविता ने हरिद्वार के कुछ फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। एक फोटो में जहां कविता अपने पति के साथ गंगा घाट पर बैठ आरती देख रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वो पुलिसवालों के साथ खड़ी होकर पोज देती दिख रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 1:21 PM IST / Updated: Jan 16 2021, 12:50 PM IST
18
पति के साथ हरिद्वार पहुंची FIR की चंद्रमुखी चौटाला, गंगा में डुबकी लगाकर किया ये काम

हरिद्वार की फोटो शेयर करते हुए कविता कौशिक ने लिखा- कुंभ, सावधानी और टेस्टिंग के साथ जिंदगी आगे बढ़ रही है। पुलिसवालों और आर्मी फैमिली का हिस्सा होने पर खुद को भाग्यशाली समझती हूं। बता दें कि कविता कौशिक के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और उनके परिवार में और भी लोग आर्मी से जुड़े हैं। 

28

कविता ने 27 जनवरी, 2017 को केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में अपने एक पुराने दोस्त रोनित बिस्वास से शादी की। वेडिंग में दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। कविता ने दोस्तों को मैसेज कर शादी के बारे में बताया था।
 

38

बता दें कि कविता कौशिक कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से शादी करना चाहती थीं। हालांकि कविता के पेरेंट्स उनके इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। यही वजह थी कि बाद में ये रिश्ता नहीं हो पाया। नवाब शाह ने बाद में एक्ट्रेस पूजा बत्रा से शादी की।

48

दरअसल, कविता के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी मुस्लिम लड़के से हो। कविता का कहना था कि मैं अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं। मेरे लिए इस दुनिया में उनसे बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी उनके खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकती। कविता उम्र में भी नवाब शाह से 9 साल छोटी थीं।

58

कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली। इस शो में उन्होंने एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। शो में उनके साथ कपिल शर्मा शो के एक्टर और कॉमेडियन किकू शारदा और आमिर अली भी थे। 

68

2013 में कविता कौशिक ने यह शो छोड़ दिया था, लेकिन दर्शकों की भारी मांग के चलते उन्हें शो में वापसी करनी पड़ी थी। कई सीरियल्स में काम कर चुकीं कविता कुछ हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। वे 'एक हसीना थी' (2004), 'मुंबई कटिंग' (2009), 'फिल्म सिटी' (2011) और 'जंजीर' (2013) में नजर आ चुकी हैं।
 

78

पति रोनित बिस्वास के साथ हरिद्वार की खूबसूरत वादियों में कविता कौशिक।

88

बता दें कि कविता कौशिक हाल ही में बिग बॉस सीजन 14 में नजर आई थीं। हालांकि कुछ हफ्तों के बाद ही वो शो से एलिमिनेट हो गईं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos