2013 में कविता कौशिक ने यह शो छोड़ दिया था, लेकिन दर्शकों की भारी मांग के चलते उन्हें शो में वापसी करनी पड़ी थी। कई सीरियल्स में काम कर चुकीं कविता कुछ हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। वे 'एक हसीना थी' (2004), 'मुंबई कटिंग' (2009), 'फिल्म सिटी' (2011) और 'जंजीर' (2013) में नजर आ चुकी हैं।