5 महीने के बेटे संग भारती सिंह ने किया गणेश विसर्जन, प्रेग्नेंट TV की सीता पति संग आई नजर, PHOTOS

Published : Sep 02, 2022, 08:44 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) की धूम देखने को मिल रही है। हर आम और खास इस उत्सव के रंग में रंगा नजर आ रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक बप्पा की अराधना में लीन है। वैसे, यूं तो गणेश उत्सव 10 दिन चलता है लेकिन ज्यादातर सेलेब्स गणपति को एक दिन अपने घर में रखकर अगले दिन उनका विर्सजन कर देते है। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) सहित कई सेलेब्स ने बीती शाम बप्पा का विर्सजन किया, जिसकी फोटोज सामने आई है। बता दें कि भारती ने अपने 5 महीने के बेटे गोला के साथ मिलकर बप्पा की विदाई दी। नीचे देखें गजानन का विर्सजन करते सेलेब्स की कुछ फोटोज...

PREV
16
5 महीने के बेटे संग भारती सिंह ने किया गणेश विसर्जन, प्रेग्नेंट TV की सीता पति संग आई नजर,  PHOTOS

भारती सिंह के बेटे गोला ने अपना पहला गणेश उत्सव सेलिब्रेट किया। इस मौके पर भारती ने अपने बेटे को पजामा कुर्ता पहनाया था, जिसमें वह बेहद क्यूट दिख रहा था। गोला ने भी मां के साथ बप्पा की पूजा की और उसके बाद विर्सजन किया गया। 

26

गुरमीत चौधरी ने पत्नी देबिना बनर्जी के साथ बप्पा का विर्सजन किया। इस मौके पर प्रेग्नेंट देबिना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा था। 

36

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने गणपति का विर्सजन करने से पहले आरती की। इस मौके पर भारी भीड़ भी नजर आई। 

46

सिंगर मीका सिंह घरवालों के साथ मिलकर गजानन के विर्सजन में हिस्सा लिया। विर्जनस करने से पहले उन्होंने बप्पा की आरती की। 

56

मीका सिंह इस दौरान पूरी तरह से बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान उन्होंने मरुन कलर का कुर्ता और सफेद पजामा पहन रखा था।

66

कॉमेडियन- होस्ट और एक्टर मनीष पॉल भी बप्पा का विर्सजन करने पहुंचे। इस दौरान की उनकी कई सारी फोटोज वायरल हो रही है।

 

ये भी पढ़ें

भाई चिरंजीवी से 15 गुना कम है साउथ स्टार पवन कल्याण की प्रॉपर्टी, फिर भी देखने लायक है रईसी

आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली

अक्षय-रणबीर-सैफ पर भारी न पड़ जाए 1800 Cr की फिल्म, 13 साल बाद BOX OFFICE पर हंगामा करने हो रही रिलीज

वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी

गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral

Recommended Stories