बीच सड़क गौहर खान ने पति को सरेआम किया Kiss, शादी के 7 महीने बाद हनीमून पर निकला है कपल

Published : Jul 04, 2021, 08:10 PM IST

मुंबई। गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ रशिया में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। गौहर खान और उनके पति ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो पति जैद को सरेआम Kiss करती नजर आ रही हैं। बता दें कि गौहर और जैद दरबार शादी के 7 महीने बाद हनीमून के लिए निकले हैं। गौहर और जैद ने मॉस्को और उसके आसपास की हसीन वादियों का लुत्फ उठाया। 

PREV
18
बीच सड़क गौहर खान ने पति को सरेआम किया Kiss, शादी के 7 महीने बाद हनीमून पर निकला है कपल

गौहर ने 25 दिसंबर, 2020 को म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की थी। शादी के बाद से ही कपल अपनी मैरिड लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रहा है। कुछ दिनों पहले गौहर खान ने अपने बेडरूम का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पति जैद के साथ मस्ती करती नजर आई थीं। 

28

बता दें कि 18 मई 2021 को गौहर ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में गौहर अपने बेडरूम में पति जैद दरबार के पैर की तरफ लेटी हुई हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में, 'आंखों में तेरी अजब सी-अजब सी....' गाना बज रहा है और एक्ट्रेस इस पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं।

38

इसी बीच, गौहर के पति जैद अपनी मसल्स पावर दिखाते हुए फ्लाइंग Kiss देते हैं। ये देखकर गौहर खान शरमा जाती हैं और मुस्कुराने लगती हैं। एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था। एक शख्स बोला- यार आप दोनों कितने क्यूट हो। एक और शख्स ने कहा- आप दोनों एक दूजे के लिए ही बने हो।
 

48

गौहर और जैद की पहली मुलाकात एक ग्रॉसरी शॉप में हुई थी। खबरों के मुताबिक जैद को गौहर पहली मुलाकात में ही पसंद आ गई थीं। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार भी हो गया। कपल ने 25 दिसंबर 2020 को मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग की, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

58

गौहर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों के बारे में बात की। गौहर ने कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने जैद से शादी की और सुसराल में उन्हें परिवार में बहुत प्यार मिल रहा है। जैद का परिवार पुरानी सोच वाला नहीं है कि बहू को ऐसे होना चाहिए या वैसे होना चाहिए।

68

इंटरव्यू में गौहर खान ने पति जैद की तारीफ करते हुए कहा- मैंने जिंदगी में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे पति के रूप में जैद मिले हैं। बता दें कि कपल में तकरीबन 12 साल का अंतर है। गौहर 37 साल की हैं, जबकि जैद अभी 25 साल के ही हैं।
 

78

5 मार्च, 2021 को गौहर खान के पिता जफ़र अहमद खान का निधन हो गया। इसके कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं और काफी समय तक घर पर आईसोलेशन में ही रहीं। हालांकि, ये सब होने के बाद एक्ट्रेस अब फिर से अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं।

88

मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस गौहर खान ने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है। गौहर अब इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। बता दें कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी हैं।

Recommended Stories