आज मैं ये वीडियो बना रही हूं, स्पेशली उस इंसान के लिए जिसकी वजह से मेरी दिव्या ने इतना सबकुछ सफर किया। गगन गबरू तू कहता है कि उसके मां और भाई तेरे नाम पर पब्लिसिटी ले रहे हैं। तो ये बता तू है कौन, तेरी औकात क्या है। तू यहां जितने भी लोगों को जानता है, वो दिव्या की बदौलत है। भीख मांग के तू हिमाचल प्रदेश से यहां रहना आया था।