इस कंटेस्टेंट ने गोविंदा की भांजी के कैरेक्टर पर खड़े किए सवाल, सुनते ही फूट-फूटकर रो पड़ी आरती

Published : Nov 26, 2019, 03:53 PM IST

मुंबई। बिग बॉस के घर में आए दिन लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। सोमवार को आए एपिसोड में एक मजेदार नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया। इस टास्क के दौरान गोविंदा की भांजी आरती और पारस छाबड़ा के बीच जमकर झगड़ा हुआ। हालांकि लड़ाई के बाद आरती अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। 

PREV
15
इस कंटेस्टेंट ने गोविंदा की भांजी के कैरेक्टर पर खड़े किए सवाल, सुनते ही फूट-फूटकर रो पड़ी आरती
नॉमिनेशन टास्क के दौरान पारस छाबड़ा ने गुस्से में आकर आरती के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दिए। जब पारस ऐसा करते हैं तो आरती ये बात सहन नहीं कर पातीं और पारस के साथ उनकी बहस शुरू हो जाती है।
25
आरती और पारस की लड़ाई में आरती के सबसे ज्यादा नजदीकी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला कुछ नहीं कहते हैं। इतना ही नहीं, वो दोनों की लड़ाई को दूर से ही देखते रहते हैं। झगड़े में दोस्त सिद्धार्थ का सपोर्ट ना मिलने पर आरती बेहद दुखी हो जाती हैं। इसके बाद वो इस बात की शिकायत खुद सिद्धार्थ से करती हैं।
35
आरती की शिकायत के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपनी सफाई में कहते हैं- मुझे लगा कि तुम खुद ही पारस से निपट लोगी। इसलिए मैंने इस झगड़े के बीच में आना ठीक नहीं समझा।
45
सिद्धार्थ की बात सुनकर आरती को और ज्यादा दुख लगता है और वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं। आरती को इस तरह रोता देखकर हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला उन्हें संभालती हैं।
55
भाई कृष्णा अभिषेक के साथ आरती सिंह।

Recommended Stories