किश्वर ने कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। कई शोज में वे निगेटिव किरदार में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने काजल, काव्यांजलि, शक्तिमान, बाबुल की दुआएं लेती जा, देस में निकला होगा चांद, कुटुम्ब, कसौटी जिंदगी की, धड़कन, पिया का घर, खिचड़ी, कसम से जैसे टीवी शोज में काम किया है।