मजबूरी के चलते Hema Malini ने लगाई थी एक जुगाड़, लेकिन इस शख्स की वजह से धरी की धरी रह गई सारी कोशिश

मुंबई. 72 साल की हेमा मालिनी (hema malini) इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। वे न सिर्फ फिल्म बल्कि स्टेज पर क्लासिकल डांस की परफॉर्मेंस भी देती है। इसी बीच हेमा टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (indian idol 12) में कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने पहुंची थी। शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने हेमा की फिल्म के एक से बढ़कर एक गाने पेश किए। इस दौरान शो के मेकर्स ने ड्रीम गर्ल की कई पुरानी यादें भी ताजा की। इस दौरान हेमा ने भी कई किस्से शेयर किए, जिन्हें सुनकर सभी हैरान रह गए। हालांकि, सभी को गुजरे जमाने की किस्से सुनकर मजा भी आया। हेमा ने अपनी फेवरेट फिल्म शोले (film sholay) से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया, जिसे सुनकर सभी ठहाका लगाकर हंसे। आपको बता दें कि इस शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 1:42 PM IST / Updated: Mar 09 2021, 07:34 PM IST
17
मजबूरी के चलते Hema Malini ने लगाई थी एक जुगाड़, लेकिन इस शख्स की वजह से धरी की धरी रह गई सारी कोशिश

शो में ड्रीम गर्ल को इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर बुलाया गया था। शो में हेमा ने जहां कई किस्से सुनाए वहीं उन्होंने जजों की ख्वाहिश पूरी करने क्लासिकल डांस भी पेश किया। शो में हेमा ओशन ब्लू कलर की साड़ी में बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही थी। 

27

शो में सायली कांबले ने फिल्म शोले का गाना जब तक है जान जानें जहां... हेमा के सामने पेश किया। सायली की आवाज से हेमा बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुई। इसके बाद उन्होंने ड्रीम गर्ल से एक सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आपके लिए किसी गाने की शूटिंग करना सबसे कठिन रहा।

37

फिर हेमा ने फिल्म शोले का गाना जब तक है जान.. का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग करना उनके लिए सबसे टफ रहा। मई की गर्मी में डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने इस गाने की शूटिंग की थी। गब्बर सिंह के अड्डे पर यह गाना शूट होना था। 

47

उन्होंने बताया- चारों तरफ चट्टाने थी और मई की धूप की वजह से तप रही थी। तब मेरी मां ने आइडिया लगाया और बोली तुम पैर में ऐसे मोजे पहन लो जो स्किन कलर के होंगे और दिखेंगे भी नहीं। इसके तुम्हारे पैरों में छाले नहीं पड़ेंगे। मैंने भी ऐसा ही किया। 
 

57

हेमा ने आगे बताया- जैसी ही गाने की शूटिंग शुरू हुई रमेश जी की नजर मेरे पैरों पर पड़ गई और वे नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत मौजे उतरवा दिए। मैंने उनसे कहा कि चट्टाने काफी गरम है तो थोड़ा पानी डाल दिया जाए। इसके लिए वे तैयार नहीं हुए। 

67

उन्होंने बताया- मैंने अपनी तरफ से काफी कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हुई और आखिरकार मुझे रियल फील लाने के लिए तपती धूप में नंगे पैर ही पूरे गाने की शूटिंग करनी पड़ी। इस गाने की शूटिंग करीब 15-20 दिन में पूरी हुई। रमेश जी ने इस गाने लिए मुझसे काफी मेहनत करवाई। जब मैंने यह गाना देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मेरी मेहनत रंग लाई।

77

हेमा ने बताया- फिल्म शोले का यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। उन्होंने अपने डांस को लेकर कहा- जब तक है, जाने जहां मैं नाचूंगी। उनकी यह बात सुनकर सभी ने जमकर तालियां बजाई। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos