जब बेटी की क्लिप देख रोने लगीं Hema Malini, जानें ड्रीम गर्ल के पापा और धर्मेन्द्र में क्यों था 36 का आंकड़ा

Published : Mar 08, 2021, 02:14 PM ISTUpdated : Mar 08, 2021, 03:20 PM IST

मुंबई. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (international womens day) के मौके पर टीवी के रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 (indian idol 12) में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (hema malini) कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने पहुंची थी। शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने हेमा की फिल्म के एक से बढ़कर एक गाने पेश किए। इस दौरान शो के मेकर्स ने ड्रीम गर्ल की कई पुरानी यादें भी ताजा की। लेकिन जब उनकी बड़ी ईशा देओल (esha deol) की एक क्लिप चलाई गई तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाई। ईशा ने मां के लिए बहुत कुछ कहा, जिसे सुनकर हेमा इतनी ज्यादा इमोशनल हो गई कि वे कुछ बोल ही नहीं पाई। आपको बता दें कि इस शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं।

PREV
18
जब बेटी की क्लिप देख रोने लगीं Hema Malini, जानें ड्रीम गर्ल के पापा और धर्मेन्द्र में क्यों था 36 का आंकड़ा

आपको बता दें कि हेमा अपनी बड़ी बेटी ईशा से बहुत ज्यादा अटैच्ड है। मां ने भी ईशा को बचपन से लेकर अभी तक हर काम के लिए सपोर्ट किया। ईशा फिलहाल फिल्मों से दूर है।

28

शो में जब ईशा का वीडियो प्ले किया गया तो उन्होंने कहा- आप सबके लिए हेमा जी एक ड्रीम गर्ल है लेकिन हम लोगों के लिए वो सिर्फ एक ड्रीम गर्ल नहीं बल्कि हमारी अम्मा है। 

38

उन्होंने आगे कहा- मां मैं अपने आप पर गर्व करती हूं कि आप मेरी अम्मा है। खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि भगवान ने मुझे आपकी बेटी बनाया। उन्होंने बताया कि मां के साथ बचपन की यादों को वे कभी नहीं भूल सकती। ईशा की ये बात सुनकर हेमा अपने आंसू नहीं रोक पाई। 

48

हेमा ने कहा- ईशा बहुत ही प्यार बच्ची है। ईशा ही नहीं अहाना भी उतनी ही प्यारी है। मैं ऊपर वाले और धरम जी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे ऐसी प्यार करने वाली बेटियां दी। यह कहते हुए हेमा इतनी ज्यादा इमोशनल हो गई कि वे आगे कुछ कह ही नहीं पाई। बस उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। 

58

अपने शूटिंग के दिनों के किस्से सुनाते वक्त हेमा मालिनी ने उनके और धर्मेंद्र के बारे में ऐसी बात बताई जो सुनकर सभी लोग दंग रह गए। दरअसल, जब हेमा मालिनी के सामने इंडियन आइडल कंटेस्टेंट अंजलि गायकवाड़ ने ऐ दिले नादान.. और झूठे नैना बोले... जैसे गानों पर परफॉर्म किया तब उनका शानदार परफॉर्मेंस देखकर सभी जज ने उनकी काफी तारीफ की। सिर्फ जज ही नहीं  ड्रीम गर्ल ने भी अंजलि को शाबासी दी। और इसी दौरान उन्होंने कुछ किस्से शेयर किए।

68

दानिश खान ने आजा तेरी याद आईं.. गाना गाया। 1976 की चरस फिल्म का ये गाना धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था। इस की शूटिंग भारत से बाहर हुई थी। उन दिनों को याद करते हुए हेमा ने कहा- जब वो और धर्मेंद्र एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जब दोनों एक गाने की शूटिंग कर रहे थे तब उस शूटिंग में उनके पिता उनके साथ आते थे ताकि वो धर्मेंद्र के साथ अकेले में वक्त ना बिता सकें। 

78

हेमा मालिनी ने बताया- आमतौर पर शूटिंग के लिए मेरी मां या मेरी चाची मेरे साथ आती थीं, लेकिन एक गाने की शूटिंग में मेरे फादर मेरे साथ थे क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता थी कि कहीं मैं और धरम जी अकेले में वक्त ना बिता रहे हों। उन्हें पता था कि हम दोनों खास दोस्त हैं। 

88

उन्होंने कहा- मुझे याद है जब हम कार में जाते थे, तो मेरे पिता तुरंत मेरे बाजू वाली सीट पर बैठ जाते थे लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे। वो दूसरे बाजू की सीट पर बैठ जाते थे। धरम जी कहते थे मुझे भी आपके साथ ही आना हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories