जब एक्टर ने की नेहा कक्कड़ के साथ हरकत तो शर्म से पानी-पानी हुई सिंगर, हाथों से छुपा लिया चेहरा

Published : Nov 18, 2019, 12:41 PM IST

मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में घर-घर में पॉपुलर होता जा रहा है। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स, होस्ट और जजों के बीच थोड़ी बहुत नोंक-झोंक देखने को मिलती है। अपकमिंग शो से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो आने वाले एपिसोड के लिए शो के सेट पर मशहूर संगीतकार प्यारेलाल जी अपनी पत्नी सुनीता के साथ पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के बालों में बड़े ही प्यार से गजरा लगाया। ये देख शो के होस्ट आदित्य नारायण भी कहां पीछे रहने वाले थे।   

PREV
17
जब एक्टर ने की नेहा कक्कड़ के साथ हरकत तो शर्म से पानी-पानी हुई सिंगर, हाथों से छुपा लिया चेहरा
आदित्य एक गजरा उठाकर शो की जज नेहा कक्कड़ के पास पहुंच गए और उनके बालों में गजरा लगाने लगे। अब उनकी इस हरकत पर जहां बाकी जज सन्न से रह गए तो वहीं नेहा बुरी तरह से शरमा गई। आदित्य के गजरा लगाते ही नेहा शर्म से पानी-पानी हो गई और उन्होंने अपना चेहरा हाथों से छुपा लिया। सोशल मीडिया आदित्य को गजरा वाले फोटोज वायरल हो रही है।
27
आपको बता दें कि पिछले साल भी नेहा इंडियन आइडल शो की जज थी। हिमांश कोहली ने शो में आकर नेहा को सबके सामने प्रपोज भी किया था। इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद नेहा बेहद उदास हो गई थी और शो में उन्हें कई बार रोते हुए भी देखा गया था।
37
हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। रिलेशनशिप खत्म होने से नेहा बहुत दुखी थी। नेहा ने बैक टू बैक कई पोस्ट किए थे और अपना दर्द बयान करते हुए लिखा था कि 'मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में मिला.... मैं शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला'।
47
जून 2018 में भी नेहा और हिमांश के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। तब नेहा ने एक लंबा सा मैसेज पोस्ट किया था। नेहा ने लिखा था, मैंने तुम्हें अपना सबकुछ दिया। लव, केयर, टाइम, हैप्पीनेस, रिस्पेक्ट, स्किल, नॉलेज, पॉजिटिविटी, अपने लोग तुमसे शेयर किए। मेरे कॉन्टेक्ट्स, मेरे फैन्स यहां तक कि अपनी मेहनत से कमाया फेम भी मैंने तुमसे शेयर किया। लेकिन बदले तुमने सब कुछ एक सेकंड में भुला दिया। तुम्हारे इस बर्ताव से मुझे बहुत बुरा लगा, मैं कई बार रोई उन जगहों पर जहां मुझे नहीं रोना चाहिए था। अब मैं तुम्हें उस सबका जवाब दे रही हूं फाइनली गुड बाय एंड गॉड ब्लैस यू'।
57
नेहा की इस पोस्ट के बाद ही हिमांश ने उनके साथ रोमांटिक फोटो पोस्ट कर माफी मांग ली थी। हिमांश ने लिखा था, 'मुझे माफ कर दो मैंने तुम्हारे साथ रूड और बुरा बर्ताव किया। लेकिन हमारा रिश्ता इतना कमजोर नहीं कि सिली गलतियों से खराब हो जाए। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि मैं तु्म्हें प्यार करता हूं और हमेशा करना रहूंगा'।
67
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के अलग होने की वजह शक थी। दरअसल, दोनों के बीच झगड़े की वजह इंडियन आइडल का एक कंटेस्टेंट था। इसी कंटेस्टेंट की वजह से हिमांश शक करते थे और नेहा काफी परेशान रहती थी। हिमांश से अलग होने का गम भुलाकर अब नेहा लाइफ में आगे बढ़ गई हैं।
77
दिल्ली के रहने वाले हिमांश ने 'यारियां' (2014) फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें नेहा ने 'सनी-सनी' सॉन्ग गाया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी।

Recommended Stories