शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जय भानुशाली, रेखा और नेहा कक्कड़ एक वीडियो देख रहे हैं। वीडियो देखते हुए जय, रेखा और नेहा से पूछते हैं, 'रेखा जी, नेहू, कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिए, वो भी शादीशुदा आदमी के लिए?'