आखिरकार Shweta Tiwari के आरोपों को सुन खौला पति का खून, बोले- मैं नहीं वो मुझे छड़ी से मारती थीं

Published : Apr 03, 2021, 12:13 PM IST

मुंबई. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्वेता लंबे समय से अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से अनबन के चलते अलग रह रही हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर झगड़ा और मनमुटाव साफ देखने को मिलता है। अपनी दोनों शादियों के टूटने को लेकर हाल में ही श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शादी के बाद बिखरे रिश्तों को लेकर अपना दर्द बयां किया। श्वेता के मुताबिक, मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है और उस वक्त वो सिर्फ 6 साल की थी। इन सबके बाद मैंने अपनी जिंदगी में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। पलक ने वो सबकुछ देखा है कि कैसे घर में पुलिस आ रही है, उसकी मां पुलिस थाने जा रही है। अब अभिनव ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।

PREV
110
आखिरकार Shweta Tiwari के आरोपों को सुन खौला पति का खून, बोले- मैं नहीं वो मुझे छड़ी से मारती थीं

स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा- मैंने श्वेता को कभी नहीं पीटा, सिवाय उस थप्पड़ के जिसका जिक्र पलक ने खुद अपने लेटर में किया था। मैं उस थप्पड़ के लिए दोनों से माफी मांग चुका हूं। सारा कन्फ्यूजन श्वेता ने क्रिएट किया है ताकि यह साबित कर सकें कि मैंने उनके साथ घरेलू हिंसा की है जो कि सच नहीं है। मैं कभी महिलाओं को पीटने वाला नहीं रहा हूं।

210

अभिनव ने आगे कहा- श्वेता ने जानबूझकर मुझे पत्नी को पीटने वाले के रूप में पेश किया, जबकि वह खुद मुझे छड़ी से मार चुकी है। जब 2017 में हमारा झगड़ा हुआ और वह मेरे 3 महीने के बच्चे को लेकर मुझसे अलग हो गईं तो मैंने बच्चे से मिलने की कोशिश की। इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की, जिसमें मेरी आंख के नीचे काला निशान देखा जा सकता है। जबकि श्वेता ने कहा था कि उकसाने पर भी उन्होंने मुझे नहीं मारा था। हालांकि ये बात किसी को पता नहीं चली क्योंकि मैं मीडिया में नहीं गया।

310

अभिनव ने कहा- एक दिन पलक ने श्वेता से मुझे घर से बाहर निकालने के लिए कहा। तभी से चीजें खराब हो रही हैं। मुझे इस चीज का काफी बुरा लगा है। बाद में मेरे और श्वेता के बीच छोटे-छोटे तनाव भी पैदा हुए, मैं नाराज हूं उन बयान से जो मेरे ऊपर किए गए। बता दें कि श्वेता तिवारी ने अभिनव के खिलाफ एफआईआर भी कराई हुई है।

410

वहीं, श्वेता के मुताबिक, मेरा बेटा 4 साल का है लेकिन उसे भी सब पता है। पुलिस, जज सबके बारे में वो जानता है और ये सिर्फ मेरी वजह से नहीं है। श्वेता तिवारी कहती हैं कि उन्हें कभी समझ नहीं आया कि उन हालातों से वो अपने बच्चों को कैसे बचाएं।

510

श्वेता तिवारी का कहना है कि उनके बच्चों को इस मुश्किल दौर से सिर्फ इसलिए गुजरना पड़ा क्योंकि उन्होंने गलत इंसानों से शादी की। बच्चों की गलती ना होते हुए भी उन्हें मुस्कुराते हुए इतना सबकुछ झेलना पड़ा।

610

बता दें कि श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। दरअसल, अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत की थी।

710

अभिनव से अलग होने को लेकर श्वेता तिवारी ने कहा था कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं लेकिन इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं। श्वेता के मुताबिक, मेरे पास वक्त नहीं है कि अलगाव के बाद मैं चिंता में पडूं या फिर गम में डूबी रहूं। मेरी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका मुझे ही ख्याल रखना पड़ेगा।

810

श्वेता की पहली शादी 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से हुई थी। 1999 में दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।

910

शुरुआती दिनों में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए।

1010

आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो अलग रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories