अपने शूटिंग के दिनों के किस्से सुनाते वक्त हेमा मालिनी ने उनके और धर्मेंद्र के बारे में ऐसी बात बताई जो सुनकर सभी लोग दंग रह गए। दरअसल, जब हेमा मालिनी के सामने इंडियन आइडल कंटेस्टेंट अंजलि गायकवाड़ ने ऐ दिले नादान.. और झूठे नैना बोले... जैसे गानों पर परफॉर्म किया तब उनका शानदार परफॉर्मेंस देखकर सभी जज ने उनकी काफी तारीफ की। सिर्फ जज ही नहीं ड्रीम गर्ल ने भी अंजलि को शाबासी दी। और इसी दौरान उन्होंने कुछ किस्से शेयर किए।