क्या पत्नी श्वेता तिवारी पर नजर रख रहे अभिनव कोहली, एक गलत हरकत की वजह से आए लोगों के निशाने पर

Published : Jun 10, 2020, 06:24 PM ISTUpdated : Jun 14, 2020, 09:58 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। अभी भी हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी कम ही लोग या फिर सेलेब्स सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े फोटोज, वीडियोज, किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। फिलहाल, वे अपने बच्चों के साथ एन्जॉय कर रही है।

PREV
110
क्या पत्नी श्वेता तिवारी पर नजर रख रहे अभिनव कोहली, एक गलत हरकत की वजह से आए लोगों के निशाने पर

दरअसल, श्वेता के पति अभिनव कोहली, जिनसे वो अलग रहती हैं, ने ऐसी हरकत कर दी है कि जिससे सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।

210

श्वेता इन दिनों धारावाहिक 'मेरे डैड की दुल्हन' में गुनीत का किरदार निभा रही हैं, जिसको लेकर वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस शो के अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। 

310

बीते साल उन्होंने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और पुलिस को बताया था कि वो उनके और उनकी बेटी पलक के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। इस मामले की जांच समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इस दौरान अभिनव भी अपनी पत्नी पर लगातार नजर रख हुए है।

410

अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्वेता अपने को-स्टार फहमान खान के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। फहमान के द्वारा बनाए इस वीडियो में दोनों के चेहरे ढंके दिख रहे हैं और फैंस से पूछ रहे हैं कि वो बताएं कि मास्क के पीछे कौन है ? 

510

अभिनव की इस पोस्ट पर श्वेता के फैंस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। वो कमेंट में अभिनव को ऐसी हरकतें न करने की सलाह दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर तुम कहना क्या चाहते हो। एक अन्य बोला- डायरेक्ट बोल दो पोस्ट करने से क्या होगा। 

610

श्वेता ने 18 साल की उम्र मे 1998 में राजा चौधरी ने शादी की थी। साल 2000 में बेटी पलक का जन्‍म हुआ। उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल ही थी। लेकिन, 2007 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। राजा चौधरी के अग्रेसिव रवैये ने रिश्‍ते को नर्क बना दिया था। 2013 में श्‍वेता ने अभ‍िनव कोहली से शादी की, लेकिन यह र‍िश्‍ता भी लंबा नहीं चल पाया।
 

710

2019 में श्वेता ने अभ‍िनव से तलाक की अर्जी दी। श्‍वेता और अभ‍िनव को एक बेटा रेयांश भी है। श्‍वेता ने पुलिस में भी शि‍कायत की थी। अभ‍िनव पर मारपीट और बेटी पलक को भी गालियां देने का आरोप लगाया था। अभ‍िनव गिरफ्तार भी हुए थे। तब श्‍वेता ने अपनी दूसरी शादी की तुलना 'जहर' से की थी। एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्‍ते को जहरीला बताया था।

810

बीते साल ही दिसंबर महीने में श्‍वेता ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि उन्‍हें अभ‍िनव संग रिश्‍ते में घुटन होने लगी थी। श्‍वेता ने कहा कि लोग उन पर ही उंगलियां उठाने लगे थे। लोगों के लिए यह कहना बहुत आसान है कि लड़की ने कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्‍लम होगी। तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई।

910

श्वेता की बेटी पलक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मां की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया। उन्होंने बताया- मॉम को मैंने तपड़ते और घुट-घुटकर जीते देखा है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बहुत कुछ सहते देखा है।

1010

पलक ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करते देखा है। उन्होंने कहा- 'हमारी निजी जिंदगी में हमने कई लड़ाईयां लड़ी हैं। मैंने उन्हें हर चीज से गुजरते देखा है। ऐसी चीजें जो आज मेरे सामने भी आ रही हैं।

Recommended Stories