इश्कबाज की एक्ट्रेस ने समंदर किनारे दिए कातिलाना पोज, फोटो देख लोग समझ बैठे इस क्रिकेटर की वाइफ

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'इश्कबाज' (Ishqbaaz) की एक्ट्रेस सुरभि चांदना (Surabhi Chandana)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुरभि ने हाल ही में एक नया फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सुरभि समंदर किनारे रेत पर अठखेलियां करती नजर आ रही हैं। इस दौरान सुरभि बेहद हॉट और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2021 6:18 PM
19
इश्कबाज की एक्ट्रेस ने समंदर किनारे दिए कातिलाना पोज, फोटो देख लोग समझ बैठे इस क्रिकेटर की वाइफ

सुरभि चांदना ने लेटेस्ट फोटोशूट को शेयर करते हुए लिखा- समंदर की हवा मेरे दिमाग को एक अलग ही सुकून देती है। बता दें कि सुरभि ने ये फोटोशूट मालदीव्स में कराया है। इन फोटो में सुरभि पिंक और ब्राउन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं।
 

29

सुरभि की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई सुरभि को जहां स्टनिंग और गॉर्जियस बता रहा है, वहीं कुछ लोग हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। 
 

39

एक शख्स को तो सुरभि की फोटो देखकर धोखा हो गया। गौरांग भारद्वाज नाम के इस यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे लगा ये यजुवेंद्र चहल की लुगाई है। बता दें कि यजुवेंद्र चहल ने यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा से शादी की है। 

49

बता दें कि कुछ महीनों पहले सीरियल 'नागिन 5' को हिट करने के लिए मेकर्स ने सुरभि चांदना और शरद मल्होत्रा के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, कोरोना में शूट किए गए इस इंटीमेट सीन को लेकर कई सवाल भी उठे थे, जिसका जवाब सुरभि चांदना ने दिया था।

59

इस इंटीमेट सीन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें सुरभि शरद मल्होत्रा के साथ रोमांटिक होती नजर आई थीं। सुरभि चांदना ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था कि 'नागिन 5' में उनका जिस तरह का रोल है, रोमांटिक सीन उसकी जरूरत थी। टीवी ने रोमांटिक सीन्स की शूटिंग बंद नहीं की है। हर सीन को जरूरी सावधानी बरतते हुए शूट किया गया था।

69

बता दें कि नागिन 5 में सुरभि ने बानी शर्मा का किरदार निभाया है, जो कि नागेश्वरी का पुर्नजन्म है। सुरभि ने अपने करियर के शुरुआत में कई कमर्शियल ऐड में काम किया है। इसके बाद कई छोटे-छोटे रोल करने वाली सुरभि को स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में लीड रोल करने का मौका मिला। 
 

79

इश्कबाज में सुरभि ने ओबेरॉय फैमिली की बहू यानी शिवाय ओबेरॉय (नकुल मेहता) की वाइफ अनिका का रोल प्ले किया था। बता दें कि सुरभि इन दिनों कार्पोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी और करन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। 

89

मुंबई में जन्मीं सुरभि पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है। सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे जिम जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मेरे वर्कआउट करने का तरीका एकदम अलग है। मैं डांस करके खुद को फिट रखती हूं।

99

सुरभि के मुताबिक, मुझे जुम्बा डांस करना पसंद है। जुम्बा एक तरह से डांस बेस्ड एक्सरसाइज है और इसी के जरिए मैं एक घंटे में करीब 350 कैलोरी बर्न कर लेती हूं। सुरभि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2009), 'एक ननद की खुशियों की चाबी.. मेरी भाभी' (2013), 'कुबूल है' (2015), 'आहट' (2015), इश्कबाज (2016-18), 'दिल बोले ओबेरॉय' (2017), संजीवनी (2019-20) में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos