मुंबई. टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वो अपने पति के साथ वेकेशन पर नजर आ रही हैं। इसके साथ ही तस्वीरों में एक्ट्रेस पति के साथ काफी रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में से एक तस्वीर में सनाया पति मोहित सहगल को kiss कर प्यार जताती नजर आ रही हैं।
28
इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि सनाया हसबैंड मोहित सहगल के साथ रोमांटिक हॉलिडे मना रही हैं।
38
सनाया ने फोटोज शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'अच्छे खाना, वाइन और नमकीन पानी के साथ कैलिफोर्निया के सौसालितो में मैनें एक बेहतरीन दिन बिताया।'
48
बता दें, सनाया टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में विक्रम भट्ट की मूवी 'घोस्ट' में नजर आई थीं।
58
विक्रम भट्ट की इस मूवी में सनाया ने जबरदस्त किसिंग सीन दिए थे। इसी किसिंग सीन को लेकर एक इंटरव्यू में सनाया ने कहा था कि जब उनके पति मूवी में किसिंग सीन कर सकते हैं तो वो क्यों नहीं ? हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पति किसिंग सीन नहीं करना चाहते थे।
68
सनाया ने बताया था कि उनके पति ने उनसे पहले ही एक फिल्म की थी, जिसमें उन्होंने किसिंग सीन किए थे।