स्वप्निल मराठी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने टीवी पर लव कुश (1986), 'कृष्णा' (1993), 'अमानत' (1997-2002), 'कहता है दिल' (2000-03), 'देश में निकला होगा चांद' (2001-05), 'हरे कांच की चूड़ियां' (2005), 'सजन रे झूठ मत बोलो' , 'पापड़ पोल' (2010), 'गोलमाल है भाई सब गोलमाल है' (2012) जैसे हिंदी शोज में काम किया है।