TV की जस्सी करने जा रही इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी, इस दिन से शुरू हो रहे वेडिंग फंक्शन

मुंबई। पॉपुलर 'शो जस्सी जैसी कोई नहीं' से फेमस हुईं एक्ट्रेस मोना सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोना की शादी के फंक्शन क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। मोना की प्री-वेडिंग सेरेमनी 26 दिसंबर को गोवा में रखी गई है। मोना सिंह साउथ इंडियन इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम से शादी कर रही हैं। मोना ने शादी से पहले अपनी वेबसीरीज 'कहने को हमसफर हैं' सीजन 3 की शूटिंग पूरी कर ली है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 5:14 PM
15
TV की जस्सी करने जा रही इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी, इस दिन से शुरू हो रहे वेडिंग फंक्शन
मोना की शादी का जश्न गोवा में होने वाली बैचलरेट पार्टी से होगा। 26 और 27 दिसंबर को होने वाले इस प्री-वेडिंग फंक्शन में मोना के खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। बता दें कि 38 साल की मोना सिंह शादी से पहले दो लोगों को डेट कर चुकी हैं।
25
मोना ने बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ 2011 में डेटिंग शुरू की थी। खबरें थी कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था। एक साल बाद ही इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं।
35
सूत्रों की मानें तो मोना की MMS कॉन्ट्रोवर्सी का असर इस रिश्ते पर पड़ा और दोनों के बीच कुछ भी नॉर्मल नहीं हो पाया और इनकी राहें जुदा हो गई। विद्युत के अलावा मोना का नाम एक्टर करण ओबेरॉय के साथ भी जुड़ चुका है।
45
जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद मोना राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएगी, क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो , कवच.. काला शक्तियों से जैसी टीवी शो में काम कर चुकी हैं। वे 'झलक दिखला जा' सीजन 1 की विनर रहीं।
55
कई शोज होस्ट करने के साथ ही मोना सिंह '3 इडियट्स', ऊटपटांग, जेड प्लस, अमावस जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म 3 इडियट्स में मोना ने करीना कपूर की बड़ी बहन का रोल प्ले किया था। मोना फिलहाल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos