माही ने आगे लिखा- उन दिनों में मुझे याद है, मैं मां बनने की योजना नहीं बना रहा थी। हालांकि, मेरी मां वास्तव में ऐसा चाहती थी। वो रोने लगी और जब पंडित मेरे पास आए तो उन्होंने कहा अगर 500 की भीड़ में भगवान कृष्ण का आशीर्वाद आप पर आया है, तो वह अगले साल आपके घर जरूर आएंगे।