इस मजबूरी के चलते Amitabh Bachchan ने 'शराबी' में हर वक्त डाले रखा जेब में हाथ, जो बाद में बना स्टाइल

Published : Apr 25, 2021, 08:50 AM IST

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस (Jaya Prada) टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल में प्रतिभगियों का हौसला बढ़ाने पहुंची। इस दौरान उन्होंने जहां जमकर मस्ती की वहीं, कुछ मजेदार किस्से और पुरानी यादों को भी शेयर किए। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अपनी पहली फिल्म शराबी को लेकर एक किस्सा शेयर किया। यह फिल्म 1984 में आई थी। हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म से पहले जया प्रदा बॉलीवुड के साथ कई साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी थी। फिल्म शराब का एक गाना दे दे प्यार दे प्यार दे प्यार दे दे.. को लेकर उन्होंने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया आखिर क्यों पूरे गाने में अमिताभ अपनी पॉकेट में हाथ डाले नजर आए थे। 

PREV
17
इस मजबूरी के चलते Amitabh Bachchan ने 'शराबी' में हर वक्त डाले रखा जेब में हाथ, जो बाद में बना स्टाइल

शो के दौरान जया प्रदा ने बयाता- ये एक पेपी सॉन्ग है, इसके पीछे अमित जी की एक कहानी है। इस गाने के अंदर एक्टिव होने बहुत जरूरी था लेकिन अमित जी तो लिजेंड हैं। अपनी स्थिति का किस तरह फायदा लेना यह वो अच्छी तरह से जानते हैं ।

27

उन्होंने बताया- अमिताभ का हाथ पटाखे से जल गया था। उसके निशान उनके हाथ पर थे। ऐसे में गाने में अगर वो दिखते तो टीक नहीं रहता। फिर उन्होंने हाथ अपनी जेब में रख लिया और पूरे गाने की शूटिंग की। 

37

जया प्रदा ने बताया- अमित जी का जेब में हाथ रखने वाला स्टाइल कोरियोग्राफर ने नहीं सुझाया था बल्कि यह उन्होंने ही बताया था। उनका यह आइडिया काम कर गया। क्योंकि उनके उस स्टेप को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बाद में यही स्टाइल कई फिल्मों में कॉपी किया गया। 

47

बता दें कि जब जया 14 साल की थी तो स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनकी डांस परफॉर्मेंस देख एक डायरेक्टर ने उन्हें तेलुगु फिल्म में डांस नंबर करने का ऑफर दिया था। फिल्म में 3-4 मिनट का डांस नंबर करने के लिए उन्हें 10 रुपए मिले थे। जया के इस डांस नंबर ने उन्हें पॉपुलर बना दिया और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले।

57

17 साल की उम्र में उनकी गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। 1979 में उन्होंने फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 80 के दशक में जया प्रदा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार रहता था।

67

इसके बाद जया प्रदा की कुछ फिल्में बॉक्सऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा सकीं लेकिन उनका सितारा एक बार फिर फिल्म 'कामचोर' से चमका। 1982 में आई इस फिल्म में जया ने गीता संघवी का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ राकेश रोशन, तनुजा और सुरेश ओबेरॉय भी थे।

77

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में जयाप्रदा की गिनती होती थी। अमिताभ बच्चन और जितेन्द्र जैसे स्टार्स के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। 'शराबी', 'संजोग' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर उन्होंने ऑडियंस का दिल जीता।

Recommended Stories