बढे़ पेट के साथ इस TV एक्टर की पत्नी ने कराया फोटोशूट, पीले रंग का टॉप उठाकर बेबी बंप दिखाती आई नजर

Published : Apr 24, 2021, 10:50 AM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला (kullfi kumarr bajewala) में काम कर चुके एक्टर मोहित मलिक (mohit malik) की पत्नी अदिति शिरवेकर (aditi shirwaikar) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इसी दौरान उन्होंने हाल ही में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया है। इस शूट की कई सारी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वे फोटोज में स्वेटशर्ट और हॉट पैंट्स पहने नजर आ रही हैं। इन फोटोज में अदिति अपना बढ़ा हुआ पेट दिखा रही है। इतना ही नहीं वे पीले रंग के टॉप को ऊपर उठाकर अपना बेबी बंप दिखा रही है। वहीं, शेयर की एक फोटो में मोहित भी अपना टी-शर्ट उठाकर अपने एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अदिति द्वारा शेयर फोटोज पर फैन्स के साथ कई टीवी सेलेब्स ने भी कमेंट्स किए हैं। बता दें कि अदिति मई में बच्चे को जन्म देगी। 

PREV
19
बढे़ पेट के साथ इस TV एक्टर की पत्नी ने कराया फोटोशूट, पीले रंग का टॉप उठाकर बेबी बंप दिखाती आई नजर

मोहित और अदिति शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी मोहित और अदिति ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी। इस गुज न्यूज को शेयर करते वक्त दोनों बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।

29

मोहित ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पत्नी को पीछे से पकड़ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- जब मैं अपना हाथ आपके ऊपर रखता हूं, तब मैं हमेशा हमें चुनने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। थैंक यू भगवान इस खूबसूरत और जगाने वाले अनुभव के लिए, जो हम अभी महसूस कर रहे हैं। थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू। इस न्यूज को सबके साथ शेयर करके बहुत खुश हूं। अब हम 2 से 3 होने जा रहे हैं, जो मेरे इस विश्वास को और मजबूत करता है कि हम एक हैं। प्यार।

39

आपको बता दें कि आज मोहित किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वे पाई-पाई को मोहताज हो गए थे और घर चलाने के लिए पत्नी के जेवर तक बेचने पड़े थे।

49

कुछ साल पहले मोहित ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की दर्दभरी कहानी सुनाई थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने दिन गुजारे और उनकी पत्नी अपने जेवर बेचकर घर चलाया था और किश्तें भरी थी।

59

उन्होंने बताया था- मैंने और अदिति ने 2010 में शादी की थी। शादी के बाद हमने लोन पर एक घर खरीदा था। मैं अदिति को कम्फर्टेबल लाइफ देना चाहता था। लेकिन इसी बीच करीब डेढ़ साल मुझे कोई काम नहीं मिला। इस बुरे दौर में अदिति ने उनका खूब सपोर्ट किया। अदिति ने घर चलाने के लिए अपनी ज्वैलरी तक बेच दी थी।

69

मोहित ने बताया था- जब हमने शादी की थी तब हमारे पास इनकम का कोई अच्छा सोर्स नहीं था। इसी बुरे में अदिति ने उनकी मदद की। यहां तक की अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था।

79

मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार। दोनों ने एक साल तक डेटिंग की और फिर 1 दिसंबर, 2010 में शादी कर ली। 

89

बता दें कि मोहित ने अदिति को अप्रैल फूल वाले दिन प्रपोज किया था तो उन्हें लगा था कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। हालांकि, दूसरे दिन जब फिर मोहित ने प्रपोज किया था तो वे मान गईं थीं।

99

मोहित ने टीवी शो मिली से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे दिल मिल गए, जब लव हुआ, परी हूं मैं, गोद भराई, सूर्या द सुपरकॉप, फुलवा, डोली अरमानों की जैसे शोज में नजर आए। मोहित झलक दिखला जा 8 (2015) में भी नजर आ चुके हैं।

Recommended Stories