वहीं, शो के अन्य कुछ ऐसे किरदार भी हैं जिन्हें भूलना मुश्किल है। हनुमान, रावण से लेकर मंथरा तक रामायण के वो कैरेक्टर्स हैं जिनके बिना रामायण अधूरी होती। आज राम, लक्ष्मण और सीता का रोल निभाने वाले स्टार्स तो लाइमलाइट में कभी-कभार नजर आ जाते हैं पर क्या आप जानते हैं रामायण के अन्य स्टार्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं।