लंबे समय से शो में नहीं हैं दया बेन :
दया बेन उर्फ दिशा वाकाणी पिछले 3 साल से शो का हिस्सा नहीं हैं। वे बेटी के जन्म के समय मैटरनिटी लीव पर गई थीं, तब से अब तक शो पर लौटी नहीं हैं। कई बार उनकी वापसी की अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है।