Published : Feb 12, 2020, 10:26 AM ISTUpdated : Feb 13, 2020, 07:39 AM IST
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सोमवार यानी 10 फरवरी को शलभ डांग के साथ शादी के सात फेरे लिए। अब शादी के बाद एक्ट्रेस का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था। इस दौरान उनके करीबी दोस्त रिसेप्शन में पहुंचे थे। काम्या पंजाबी के रिसेप्शन की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
काम्या पंजाबी रिसेप्शन में खुले बाल, मांग में सिंदूर, ग्रीन लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने पति के साथ जमकर पोज दिए और ढोल पर डांस भी किया।
28
रिसेप्शन में काम्या काफी खुश दिखाई दे रही थीं, जो कि उनके चेहरे पर साफतौर से झलक रही थी। शादी के एक दिन बाद ही काम्या पंजाबी ने 11 फरवरी को रिसेप्शन दिया।
38
वहीं, दूसरी ओर काम्या के हसबैंड शलभ की बात की जाए तो वे इस दौरान ब्लैक कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में नजर आए।
48
बता दें, काम्या पंजाबी की ये दूसरी शादी है। उन्होंने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी। दोनों की एक 10 साल की बेटी है, लेकिन काम्या और बंटी साल 2013 में अलग हो गए थे।
58
वहीं, काम्या के हसबैंड शलभ डांग भी तलाकशुदा है। उनकी पहली शादी से एक बेटा है। वो भी पापा की दूसरी शादी में दिखाई दिया था। इसके साथ ही रिसेप्शन में भी वो नजर आया था।
68
शादी के दिन काम्या पति और उनके बेटे के साथ एक ही फ्रेम नजर आई थीं। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा था, Meet the New Me Mrs Kamya Shalabh Dang ❤️
78
काम्या के वेडिंग रिसेप्शन में रुबिका दिलैक और पत्नी के साथ एक्टर अमन वर्मा भी पहुंचे थे।
88
काम्या पंजाबी की वेडिंग रिसेप्शन में एक्ट्रेस और उनके साथ सेल्फी लेते हुए विंदु दारा सिंह।