पिछले एपिसोड में अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना पर जमकर भड़कते दिखे। यही नहीं, रुबीना भी अभिनव पर भड़ास निकालती दिखीं। अभिनव गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि उनमें दिमाग नहीं है। इस पर रुबीना भी काफी गुस्से में दिखाई दीं। अभिनव, रुबीना के राहुल वैद्य से बात करने पर भी नाराज हैं।