छोटी बहू को बेइज्जत करने पर काम्या पंजाबी ने पति अभिनव को लताड़ा, एक्ट्रेस ने कह दी इतनी बड़ी बात

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 14) में टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बीबी पंचायत टास्क के बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यहां तक कि अभिनव पत्नी रुबीना दिलाइक पर बुरी तरह बरस पड़े थे। रुबीना पर भड़के अभिनव शुक्ला को लेकर अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का रिएक्शन आया है। काम्या ने अभिनव को लगाई फटकार...

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2020 3:22 PM
19
छोटी बहू को बेइज्जत करने पर काम्या पंजाबी ने पति अभिनव को लताड़ा, एक्ट्रेस ने कह दी इतनी बड़ी बात

काम्या पंजाबी ने अपने ट्वीट में लिखा- अभिनव तुम बिग बॉस के घर में हो। ये रिएलिटी शो है ना कि तुम्हारा घर। तुम नेशनल टीवी पर हो इसलिए अपनी बीबी की सेल्फ रेस्पेक्ट का ध्यान रखो, क्योंकि यहां तुम दोनों को पूरी दुनिया देख रही है। बता दें कि काम्या ने टीवी सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में रुबीना के साथ काम किया है। 

29

दरअसल, बिग बॉस द्वारा दिए कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन भसीन-अली गोनी और रुबीना दिलैक -अभिनव शुक्ला को दो अलग-अलग टीम में बांट दिया गया। जिसके बाद रुबीना और जैस्मिन भसीन के बीच दरार देखने को मिली। इसके साथ ही रुबीना की अपने पति अभिनव शुक्ला से भी बहस हुई। शो के कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान में बदलाव के चलते पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव देखने को मिल रहा है। 

39

पिछले एपिसोड में अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना पर जमकर भड़कते दिखे। यही नहीं, रुबीना भी अभिनव पर भड़ास निकालती दिखीं। अभिनव गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि उनमें दिमाग नहीं है। इस पर रुबीना भी काफी गुस्से में दिखाई दीं। अभिनव, रुबीना के राहुल वैद्य से बात करने पर भी नाराज हैं।

49

रुबीना के राहुल वैद्य से बात करने पर अभिनव कहते हैं- खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं है, मत करो फिर बकवास। अब मैं कैसे बात करूं। इस पर रुबीना कहती हैं कि वह बिग-बॉस में सिर्फ उन्हीं पर विश्वास करती हैं। 

59

रुबीना की बात पर अभिनव ने कहा कि वह अभी उनकी बात नहीं सुनना चाहते। दोनों के बीच की तूतू-मैंमैं देखकर घरवाले भी हैरान रह जाते हैं। क्योंकि अभी तक शो में दोनों एक-दूसरे की बात मानकर आगे बढ़ते नजर आए थे। 

69

बता दें कि बिग बॉस ने घर में कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए एक टास्क दिया, जिसका नाम है बंटवारा। टास्क से रुबीना और जैस्मिन के बीच झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को काफी बातें सुनाई। यहां तक की अपनी दोस्ती तोड़ने का फैसला तक ले लिया। टास्क के दौरान रुबीना ने खाना खाने से भी इंकार कर दिया था। अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं। 

79

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी रुबीना दिलैक के सपोर्ट में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि अच्छा है कि रुबीना की आंखें तो खुलीं और अब वो उम्मीद कर रही हैं कि जल्द ही रुबीना और अभिनव के बीच की तकरार खत्म हो जाए। 

89

देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा- शुक्र है रुबीना की आंखें तो खुल गईं। उम्मीद है कि अभिनव का भी पर्दा उठे और वो फिर से हैप्पली रुबीनव ही रहें। बता दें कि एक टास्क से रुबीना और जैस्मिन के बीच झगड़ा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई। इसी बात से अभिनव पत्नी रुबीना से नाराज हो गए। उन्हें रुबीना और जैस्मिन का झगड़ा अच्छा नहीं लगा। 

99

बता दें कि रुबीना दिलाइक इन दिनों अपना गेम स्ट्रॉन्ग करने में लगी हुई हैं। जबसे एकता कपूर ने रुबीना दिलाइक को अपने गेम खुद खेलने की हिदायत दी है, तबसे उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos