बीते दिनों खबर थी कि कपिल फिर से पापा बनने वाले हैं। करवाचौथ के बाद भारती के लाइव वीडियो में गिन्नी का बेबी बम्प नजर आने के बाद उनके दोबारा प्रेग्नेंट होने के चर्चे थे। रिपोर्ट्स हैं कि कपिल और गिन्नी जनवरी 2021 तक पेरेंट्स बनेंगे। हालांकि कपिल की तरफ से इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।