एंटरटेनमेंट डेस्क. जब भी टीवी पर कॉमेडी शो की बात होती है तो जेहन में सबसे पहले 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) ख्याल आता है। 2016 से लगातार दर्शकों को हंसाते आ रहे इस शो के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं।तीसरा सीजन हाल ही में ऑफएयर हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे सीजन के लिए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी फीस में 66 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी। नीचे की स्लाइड्स में जानिए आखिर कपिल शर्मा ने तीसरे सीजन के लिए कितनी मोटी रकम चार्ज की थी....
रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा ने प्रति एपिसोड अपनी फीस में 20 लाख रुपए का इजाफा किया था, जो प्रतिशत में देखी जाए तो दूसरे सीजन के मुकाबले 66 फीसदी से भी ज्यादा था।
27
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन के लिए 30 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे थे। इस तरह हर वीकेंड में वे 60 लाख रुपए 'द कपिल शर्मा शो' से छाप रहे थे।
37
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तीसरे सीजन के लिए कपिल ने अपनी फीस प्रति एपिसोड 50 लाख रुपए कर दी थी। इस हिसाब से वे शो से हर वीकेंड एक करोड़ रुपए कमा रहे थे।
47
तीसरे सीजन में 80 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे और अगर इस हिसाब से देखें तो पूरे सीजन से कपिल शर्मा 40 करोड़ रुपए की कमाई की।
57
कपिल शर्मा चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और अन्य टीम मेंबर्स के साथ वैंकुअर रवाना हुए हैं। वे वहां 25 जून को स्टेज शो कर ऑडियंस को गुदगुदाते नज़र आएंगे।
67
कपिल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने ग्रुप की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, "कनाडा में अपने प्यारे फैन से मिलने का अब और इंतज़ार नहीं कर सकते।"
77
रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा और उनकी टीम ने इसी टूर के लिए शो के तीसरे सीजन को बंद करने का फैसला लिया था, जिसका आखिरी एपिसोड 5 जून को टेलीकास्ट हुआ था।