क्या फिर पापा बनने वाले हैं कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने दी ऐसी हिंट तो 1 ने पूछा-इस बार बेबी या ब्वॉय?

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बेटी अनायरा पिछले महीने यानी दिसंबर, 2020 में एक साल की हुई है। इसी बीच, कपिल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पूछ लिया कि लोग उनसे पूछ रहे हैं- दोबारा कोई खुशखबरी है क्या? दरअसल, कपिल ने ट्वीट करते हुए पूछा- शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? कृपया बताएं। कपिल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हे बधाई देने लगे हैं। एक शख्स ने कहा- फिर से। वहीं एक और शख्स ने पूछा- इस बार बेबी गर्ल या ब्वॉय?

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 12:00 PM IST / Updated: Jan 04 2021, 05:38 PM IST
19
क्या फिर पापा बनने वाले हैं कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने दी ऐसी हिंट तो 1 ने पूछा-इस बार बेबी या ब्वॉय?

बता दें कि कपिल ने सोशल मीडिया पर ये साफ नहीं किया कि वो किस गुड न्यूज की बात कर रहे हैं। लेकिन फैन्स ने अभी से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। एक ने पूछा- कहीं दूसरे बेबी की अनाउंसमेंट तो नहीं? 

29

वहीं एक और शख्स ने लिखा- कोई गुड न्यूज है क्या पाजी? एक ने तो ये तक कह दिया कि अनायरा अब बड़ी बहन बनने जा रही है? बता दें कि कपिल शर्मा की बेटी अनायरा का जन्म दिसंबर, 2019 में हुआ था। 

39

बता दें कि नवंबर, 2020 में इस तरह की खबरें आई थीं कि कपिल दोबारा पापा बनने वाले हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गिन्नी चतरथ दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2021 में उनकी ड्यू डेट है। इतना ही नहीं ये भी कहा गया कि कपिल की मां मुंबई पहुंच गई हैं और जल्द ही उनका बाकी परिवार भी मुंबई आने वाला है।

49

कपिल की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसके बाद वो अपनी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले यानी 10 दिसंबर, 2019 को बेटी अनायरा के पिता बने थे। कपिल ने पिछले साल दिसंबर में ही बेटी का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया है। 

59

बता दें कि कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ था तब उनकी मां बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं, लेकिन गिन्नी की पिता ने मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात कुछ ऐसे बने कि उन्होंने भी गिन्नी से रिश्ता तोड़ दिया था। हालांकि कपिल ने नाम, काम और फेम कमाया तो उन्हें उनका प्यार मिल ही गया। 

69

कुछ साल पहले कपिल और गिन्नी ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए पहली बार अपनी लव लाइफ के बारे में बताया। कपिल ने बताया था- 'मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर में नेशनल विनर था।

79

कपिल के मुताबिक, बात 2005 की है जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ रहा था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आईं और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी'।
 

89

बता दें, कपिल शर्मा ने हाल ही में काफी वेट लूज किया है। अर्चना पूरन सिंह ने अपने एक वीडियो में बताया कि कपिल शर्मा ने अपना 12 किलो तक वजन घटा लिया है। कॉमेडियन एक वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं। इसलिए, उन्होंने अपना 12 किलो वेट लूज किया है।
 

99

दरअसल, कपिल इस साल वेबसीरीज 'दादी की शादी' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज जून, 2021 तक रिलीज हो सकती है। फिलहाल कपिल अपने कॉमेडी शो से ब्रेक लेकर इस सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos