जन्म के 36 दिन बाद कपिल शर्मा की बेटी की पहली फोटो आई सामने, गोद में लिए दुलार करते दिखे कॉमेडियन

Published : Jan 15, 2020, 03:34 PM ISTUpdated : Jan 15, 2020, 03:55 PM IST

मुंबई. दुनिया को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले साल 10 दिसंबर को एक बेटी के पिता बने थे, जिसकी खुशी उन्होंने ट्वीट करके जताई थी। इसके बाद कपिल शर्मा की बेटी की पहली झलक पाने के लिए लोगों को इसका बसब्री से इंतजार था। ऐसे में सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की बेटी की पहली फोटो वायरल हो रही है। 

PREV
17
जन्म के 36 दिन बाद कपिल शर्मा की बेटी की पहली फोटो आई सामने, गोद में लिए दुलार करते दिखे कॉमेडियन
इसमें कपिल शर्मा की बेटी बेहद क्यूट दिख रही है। कपिल गोद में लिए बेटी को दुलार करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी बेटी टकटकी लगाए कॉमेडियन को देख रही है।
27
कपिल शर्मा इन दिनों फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। कपिल की बेटी के साथ दो फोटो द कपिल शर्मा शो के फैन क्लब द्वारा शेयर की गई है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा गया है, 'बेटी के साथ कपिल शर्मा।'
37
कपिल शर्मा की बेटी जन्म लिए हुए 36 दिन हो चुके हैं। इनकी फोटोज को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं।
47
पापा बनने के बाद कपिल शर्मा बेटी को गोद में लेने के लिए काफी एक्साइटेड थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि अपनी नन्ही पारी को गोद में कैसे लेंगे? पापा बनना उनके जीवन के सबसे कीमती पलों में से एक है।
57
बता दें, कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। इस शादी में टीवी, बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे।
67
जब कपिल शर्मा के पापा बनने के खबर सभी को पता चली तो उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। यहां तक सुनील ग्रोवर ने भी उन्हें पापा बनने पर बधाई दी थी।
77
कपिल प्रग्नेंसी के फेज में गिन्नी का बहुत ख्याल रखते थे। वो उनके साथ पूरा समय देते थे और दोनों साथ में क्वालिटी टाइम भी बिताते थे। कपिल गिन्नी को लेकर बेबीमून पर कनाडा भी गए थे। बेबीमून पर दोनों ने रोमांटिक टाइम स्पेंड किया था।

Recommended Stories