36 दिन की हुई 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस की बेटी, पहली बार दिखाया लाडली का चेहरा

Published : Jan 15, 2020, 01:28 PM ISTUpdated : Jan 18, 2020, 09:11 AM IST

मुंबई. टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस रुचा हसबनिस ने बेटी के जन्म के बाद पहली बार उसका चेहरा दिखाया है। 36 दिन की बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रुचा ने लिखा- 'Hello World 🙋🏻‍♀️I am 1 month old - Baby R 🌸'.बता दें कि रुचा ने 'साथ निभाना साथिया' शो गोपी बहू की देवरानी की किरदार निभाया था। फिलहाल रुचा लाइमलाइट से दूर है। वे आखिरी बार 2014 में 'साथ निभाना साथिया' शो में नजर आईं थी।

PREV
16
36 दिन की हुई 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस की बेटी, पहली बार दिखाया लाडली का चेहरा
रुचा ने 10 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया था। रुचा ने इंस्टाग्राम पर बेटी का हाथ थामे फोटो शेयर की थी। रुचा ने कैप्शन लिखा था-10.12.19 ❤️.Our bundle of joy has arrived... And it’s a girl!💋.#newchapterbegins #newborn#babygirl#gratefulheart#blessed🙏.
26
बता दें कि रुचा ने 26 जनवरी, 2015 को ब्वॉयफ्रेंड राहुल जगदाले संग शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों की शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से हुई थी।
36
सोशल मीडिया पर रुचा को बधाईयां मिल रही हैं। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्होंने 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाया था ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा- बहुत सुंदर। भगवान तुम्हें खुश रखे।
46
प्रोफेशनल फ्रंट पर रुचा ने मराठी सीरीज से अपना टीवी डेब्यू किया था। हालांकि, रुचा को पहचान 'साथ निभाना साथिया' से मिली थी।
56
रुचा ने विनायक गणेश वाजे कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स (केलकर कॉलेज), मुंबई से बी. कॉम किया। इसके बाद एम. कॉम उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से किया।
66
बता दें कि बी.कॉम करने के बाद उन्हें मुंबई में एडलवाइस कंपनी में जॉब मिल गया था, लेकिन पढ़ाई और पहले एक्टिंग असाइनमेंट के चलते उन्होंने इसे छोड़ दिया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories