मुंबई. देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन घोषित है और ये 3 मई तक जारी रहेगा। आमजनों की तरह टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। और वे फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा शो में कपिल की नानी का रोल प्ले करने अली असगर ने एक फोटो शेयर की है, जिसपर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वैसे अली ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बता था उन्हें एक ही टाइप के रोल ऑफर हो रहे हैं, जिससे वे परेशान हो गए हैं।