कपिल की ऑनस्क्रीन नानी की बॉडी देख लोग ले रहे मजे, एक बोला ऐसा मजाक शो में ही अच्छा लगता है

मुंबई. देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन घोषित है और ये 3 मई तक जारी रहेगा। आमजनों की तरह टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। और वे फैन्स को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा शो में कपिल की नानी का रोल प्ले करने अली असगर ने एक फोटो शेयर की है, जिसपर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वैसे अली ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बता था उन्हें एक ही टाइप के रोल ऑफर हो रहे हैं, जिससे वे परेशान हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 9:53 AM IST / Updated: Apr 25 2020, 10:14 AM IST
18
कपिल की ऑनस्क्रीन नानी की बॉडी देख लोग ले रहे मजे, एक बोला ऐसा मजाक शो में ही अच्छा लगता है

अली असगर ने जो फोटो शेयर की है वो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में अली की बॉडी एकदम फिट नजर आ रही है। वेहाथ में बॉक्सिंग ग्लब्स और चैंपियन बेल्ट पहने दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में अब तक इतनी बॉडी बनाई है।

28

अली ने फोटो पर कैप्शन लिखा- "लॉकडाउन से अब तक इतनी ही बॉडी बना पाया, क्या मुझे अपना वर्कआउट जारी रखना चाहिए।" अली की फोटो देख एक शख्स ने कमेंट किया- ऐसा मजाक शो में ही अच्छा लगता है, यहां पर नहीं। एक ने कमेंट किया-  थोड़ी और मेहनत करो अभी फोटो ठीक से एडिट नहीं हुई। एक अन्य ने कमेंट किया- हां जारी रखो एडिटिंग में। एक ने लिखा- खराब फोटाशॉप। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। 

38

53 साल के अली ने सालभर पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था - 'मैं महिलाओं का किरदार निभाकर बोर हो गया हूं और थक चुका हूं। मेरी खुद की कोई आइडेंटिटी ही नहीं बची है। मुझे इसी तरह के रोल ऑफर हो रहे हैं और इसी वजह से मैंने कई ऑफर्स ठुकरा दिए हैं'।

48

अली ने बताया था- 'जब भी प्रोडक्शन हाउस या चैनल को इस तरह किरदार की जरूरत होती थी तो मुझे ही सबसे पहले अप्रोच किया जाता था। उस वक्त मैं उनसे पूछता था कि आखिर मैं ही क्यों। तो उनका जवाब होता था कि लोग मुझे इस किरदार में देखना पसंद करते हैं'।

58

अली ने इंटरव्यू के दौरान बताया था- 'एक जैसे किरदार के ऑफर मिलने की वजह से मैंने रोल को स्वीकार करना बंद कर दिया। और इसी वजह से मैं 7 महीने तक घर पर बैठा रहा। हालांकि, इस दौरान मैंने कुछ स्टेज शो और फंक्शन्स में परफॉर्म किया था'।

68

अली ने 1987 में दूरदर्शन के शो 'एक दो तीन चार' से एक्टिंग करियर शुरू कर किया था। उस समय उनकी उम्र करीब 21 साल थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2000-08 के बीच एकता कपूर के शो 'कहानी घर घर की' से मिली थी। इस शो में उन्होंने कमल अग्रवाल की भूमिका निभाई थी। अली ने 'कुटुंब', 'हम पांच' सीजन-2, 'घर की बात है', 'एफआईआर', 'जीनी और जूजू', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे शोज में काम किया है।

78

रियल लाइफ में अली शादीशुदा हैं। उनकी शादी 2005 में हुई थी। अली की पत्नी का नाम सिद्दीका असगर है। अली के दो बच्चे भी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नुयान और बेटी का नाम अदा रखा है। कहा जाता है कि शूटिंग के बाद अली अपना ज्यादातर समय फैमिली के साथ ही बिताते हैं। हालांकि, वे अपने फ्रेंड्स के लिए बराबर वक्त निकालते हैं।

88

उन्होंने 'तीस मार खां' (2010), 'हॉर्न ओके प्लीज' (2009),, 'राज' (2002) , 'जोश'(2000), 'जीना सिर्फ मेरे लिए'(2002) , 'सन्डे' (2008), 'दिल-विल प्यार-व्यार'(2002), और 'परंपरा'(1992) जैसी कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल अदा किया हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos