कपिल शर्मा साढ़े तीन महीने की बेटी को कोरोना से ऐसे रख रहे सुरक्षित, बरत रहे ये सावधानियां
मुंबई. कपिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटी अनायरा को कोरोना से बचाव को लेकर बात की है, जो कि अब साढ़े तीन महीने की हो चुकी है। उसका जन्म कपिल शर्मा की पहली एनीवर्सरी से दो दिन पहले 10 दिसंबर, 2019 को हुई थी। कपिल शर्मा ने अनायरा के नाम का अर्थ बताते हुए कहा था कि उसका मतलब खुशियां होता है।
कॉमेडियन कहते हैं कि जब वो अपने बेटी का नाम सोच रहे थे तो उन्हें अनायरा सबसे ज्यादा पसंद आया। इसका डिसकशन उन्होंने दोस्तों के साथ भी किया बताया कि उन्हें ये नाम ज्यादा पसंद आया है। इंटरव्यू में जब उनसे पिता बनने के अनुभवों के बारे में शेयर करने लिए कहा गया।
तो इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि जब भी वो अपनी बेटी के साथ खेलते हैं तो वो भी एक बच्चा ही बन जाते हैं। इसके साथ ही इन दिनों चल रहे कोरोना संकट के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी को लॉकडाउन और कोरोना का डर सता रहा है।
कोरोना से खुद को और बेटी को बचाने के बारे में जब कपिल शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने घर बाहर ना निकलने और ना ही किसी बाहर वाले को घर में आने देने की नसीहत दी।
कपिल शर्मा ने बेटी के बचाव को लेकर कहा कि उन्होंने इसके लिए कई तरह के अरेंजमेंट किए हैं। जो उनके घर में काम करते हैं वही उनके घर में रहते हैं। इसके अलावा उनके घर में बाहर के किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं है। रही बात घरेलू सामान की तो वो घर से बाहर आकर खुद ही ले जाते हैं।
कोरोना के देशभर में फैलने से पहले कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने प्लान बनाया था कि वो अनायरा को फैमिली से मिलवाने पंजाब लेकर जाएंगे। वहां पर वो उसे गोल्डन टैंपल भी ले जाएंगे।
लेकिन, कोरोना और लॉकडाउन के चलते कपिल शर्मा को अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा। अनायरा अभी छोटी है और उसके लिए वो किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
इसके साथ ही कॉमेडियन ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि लोगों को कोरोना से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे ऐसे केस हैं, जिन्हें कंट्रोल कर लिया गया है। डॉक्टर्स अपना काम सही ढंग से कर रहे हैं।
कपिल शर्मा कहते हैं कि 'हमें सरकार के निर्देशों और फैसलों का लगातार पालन करते रहना चाहिए। अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें।' बता दें, कपिल शर्मा ने 2018 दिसंबर में लाइफ टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी।