दुबले-पतले, पिचके गाल और छोटे बाल, 28 साल पहले ऐसे दिखते थे कपिल शर्मा, वायरल हुई Rare Photos

Published : Feb 02, 2021, 05:05 PM IST

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) एक बार फिर पापा बन गए है। पत्नी गिन्नी चतरथ (ginni chatrath) ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। कपिल ने बेटा होने की खुशखबरी ट्वीट कर सभी के साथ शेयर की। इसी बीच कपिल की कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। कपिल ने हाल ही में अपनी 28 साल पुरानी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उनके द्वारा शेयर की गई एक फोटो में कपिल अपने बड़े भाई अशोक के साथ नजर आ रहे हैं। कपिल पहले काफी दुबले-पतले हुआ करते थे। उनके गाल भी पिचके थे और बाल भी छोटे-छोटे हुए करते थे। हालांकि, कपिल की इन फोटोज में फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 

PREV
18
दुबले-पतले, पिचके गाल और छोटे बाल, 28 साल पहले ऐसे दिखते थे कपिल शर्मा, वायरल हुई Rare Photos

39 साल के कपिल शर्मा आज जितने फेसम हैं, उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई बार रिजेक्शन तक झेलना पड़ा। लेकिन लाइमलाइट में आते ही उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी।

28

कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 में पंजाब में हुआ था। उनका असली नाम शमशेर सिंह है। लाफ्टर चैलेंज 3 जीत कर लाइमलाइट में आए थे। 

38

लाफ्टर चैलेंज 3 को जीतने पर उन्हें 10 लाख की प्राइज मनी भी मिली थी। और कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने इन्हीं रुपयों से अपनी बहन की शादी की थी।  

48

कपिल ने हिंदी कॉमेडी शो के अलावा कई पंजाबी शो भी किए हैं। वे 9 लॉफ्टर शोज के विनर रह चुके हैं। कपिल का अपना शो है द कपिल शर्मा शो, जो आज घर-घर में पॉपुलर है।

58

फेमस होने के बाद कपिल की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनका शो फ्लॉप होने लगा था। इसके बाद वे शराब पीने के आदी हो गए थे। उन्हें रीहैब सेंटर तक भर्ती करवाना पड़ा था। इस दौरान उनका वजन भी काफी बढ़ गया था।

68

कपिल ने कॉमेडी शो के अलावा दो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। कपिल ने किस किस को प्यार करूं और फिरंगी फिल्मों में काम किया है।

78

कपिल के कॉमिक टाइमिंग के कारण ही उनका शो काफी हिट रहा है। उन्हें फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीय टीवी सेलिब्रिटी लिस्ट 2017 में 17वां स्थान मिला था। 
 

88

कपिल नखरे दिखाने के लिए भी मशहूर है। उन्होंने एक बार एक अवॉर्ड शो होस्ट करने के लिए 1.25 करोड़ मांगे थे। उन्होंने अपने ही शो में कई स्टार्स को काफी इंतजार भी करवाया है। इनमें अजय देवगन, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और शाहरुख खान जैसे सेलेब्स भी शामिल है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories