शादी के चार साल बाद पिता बने टीवी के रमन भल्ला, पत्नी अंकिता ने दिया बेटी को जन्म

Published : Dec 14, 2019, 04:58 PM ISTUpdated : Dec 15, 2019, 04:25 PM IST

मुंबई. पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले एक्टर करण पटेल पिता बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया। करण शादी के 4 साल बाद पिता बने हैं। सालभर पहले भी करन की पत्नी प्रेग्नेंट हुईं थीं लेकिन 5 महीने में ही उनका मिसकैरेज हो गया था। करण-अंकिता ने 2015 में शादी की थी। बता दें कि करण का शो 'ये है मोहब्बतें' बंद होने वाला है और शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी लगभग पूरी हो गई हैं। इस शो में करण की पत्नी का किरदार दिव्यांका त्रिपाठी ने निभाया है। 

PREV
16
शादी के चार साल बाद पिता बने टीवी के रमन भल्ला, पत्नी अंकिता ने दिया बेटी को जन्म
बता दें कि अंकिता भार्गव जून, 2018 में 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बच्चे के आने की खुशी में कपल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी कराया था। यही नहीं, अंकिता ने मेडिटेशन क्लास, पिलाटे और ज्यादा से ज्यादा वॉक करना भी शुरू कर दिया था ताकि उनकी पहली डिलीवरी नॉर्मल हो सके। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 20 जून को उनका मिसकैरेज हो गया।
26
अंकिता की डिलिवरी नवंबर में होने वाली थी और करण इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे। अप्रैल में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि मिसकैरेज के बाद करण ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'अब हम इस घटना से धीरे-धीरे उबर रहे हैं। ये एक फिल्म थी जो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन शो हमेशा चलते रहना चाहिए'।
36
अंकिता और करण ने 3 मई 2015 को मुंबई में गुजराती रीति रिवाज से शादी की थी। बता दें, अंकिता ने 'संजीवनी' (2002), 'देखा एक ख्वाब' (2011-12), 'एक नई पहचान', 'सजदा तेरे प्यार में', 'रिपोर्टर्स' (2013), 'जीवनसाथी' और 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
46
दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस अंकिता भार्गव शो 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल के ऑनस्क्रीन ससुर का किरदार निभा चुके अभय भार्गव की बेटी हैं।
56
करन पटेल ने करियर की शुरुआत 2000 में आए सीरियल 'कहानी घर-घर की' में विज्ञात के रोल से की थी। इसके बाद करन 'कसौटी जिंदगी की', 'केसर', 'काव्यांजलि', 'कसम से', 'करम अपना-अपना' और 'कस्तूरी' जैसे सीरियल्स में भी नजर आए।
66
पत्नी अंकिता के साथ करन पटेल।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories