'कसौटी..' के एक्टर ने मनाया बेटियों का बर्थडे, टीवी के 'नैतिक' सहित ये सेलेब्स भी हुए शामिल

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी के' के एक्टर रहे करणवीर बोहरा ने हाल ही में अपनी जुड़वा बेटियां विएना और राया का बर्थडे सेलिब्रेट किया। बता दें कि करणवीर ने बेटियों का बर्थडे सेलिब्रेशन हैलोविन थीम पर ऑर्गेनाइज किया था। बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सामने आई हैं। फोटोज में करणवीर की दोनों बेटियां पिंक कलर के फ्रॉक और क्राउन में नजर आईं। वहीं, करणवीर व्हाइट सिल्वर कलर की शर्ट और मस्टर्ड कलर की पैंट में दिखे। वहीं, उनकी वाइफ टीजे सिद्धू स्काई ब्लू और गोल्डन कलर की गाउन में नजर आईं। उन्होंने सिल्वर कलर के बालों की विग लगा रखी थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2019 1:28 PM
17
'कसौटी..' के एक्टर ने मनाया बेटियों का बर्थडे, टीवी के 'नैतिक' सहित ये सेलेब्स भी हुए शामिल
टीवी शो नागिन के एक्टर करणवीर बोहरा ने जुड़वां बेटियों का बर्थडे सेलिब्रेट किया।
27
पार्टी में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभाने वाले करन मेहरा पत्नि निशा रावल और बेटे के साथ नजर आए।
37
जुड़वां बेटियां और पत्नी के साथ करणवीर बोहरा।
47
बेटी के साथ एक्टर राकेश चौधरी। बेटे के साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक।
57
जय भानुशाली पत्नी माही विज और गोद लिए बच्चों के साथ पार्टी में पहुंचे।
67
एक्टर रजनीश दुग्गल वाइफ और बेटी के साथ पहुंचे। बेटी के साथ चाहत खन्ना।
77
सिद्धार्थ कनन फैमिली के साथ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos