आप भी पहुंच सकते हैं KBC की हॉट सीट पर, बस फॉलो करें ये 6 स्टेप

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 11 सोमवार 19 अगस्त, 2019 को छोटो परदे पर लौट रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। सीजन 11 की खास बात ये है कि इसकी ट्यून में बदलाव किया गया है। इसे फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अजय-अतुल ने बनाया है। दर्शक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को हमेशा से ही पसंद करते आए हैं और लोग इस शो का हिस्सा बनने के लिए उतावले रहते हैं। तो ऐसे आप भी KBC की हॉट कुर्सी पर पहुंच सकते हैं बस इन स्टेप्स को फॉलो करें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2019 11:53 AM IST
16
आप भी पहुंच सकते हैं KBC की हॉट सीट पर, बस फॉलो करें ये 6 स्टेप
स्टेप 1... शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछा जाता है। लेकिन इसका जवाब देने से पहले KBC में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है और रजिस्ट्रेशन कराने के भी चार अलग-अलग तरीके हैं। इसमें सफल होने के बाद ही केबीसी की तरफ से मैसेज भेजा जाता है और चयन के बाद ही शो की टीम आपसे कॉन्टेक्ट करती है।
26
स्टेप 2... पहले स्टेप में पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वालों में से कुछ लोगों का ही चयन किया जाता है, जो सबसे तेज जवाब देते हैं यानी कि वक्त का अधिक ध्यान दिया जाता है, उनका ही सलेक्शन होता है। इसके बाद लगभग 9990 लोगों को कॉल सेंटर एग्जिक्यूटिव फोन करते हैं, जो आपसे पूछते हैं कि आपने शो में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब भेजा था या नहीं? अगर आप उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाते तो आपको एक बार फिर से कॉल किया जाता है लेकिन अगर दूसरी बार सवालों का सही जवाब नहीं मिलता है तो रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाता है।
36
स्टेप 3... रजिस्ट्रेशन में सलेक्ट होने के बाद ऑडिशन की जगह और तारीख तय की जाती है। इसके बाद कैंडिडेट को अपनी पासपोर्ट साइज की चार कलर फोटो, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट तथा अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर जाना होता है। ऑडिशन वाले दिन ही तय कर लिया जाता है कि शो के दौरान 'फोन ए फ्रेंड' की लाइफ पर वो किस दोस्त को फोन करेंगे ? कैंडिडेट को अपने दोस्त का नाम बताने के साथ ही उसकी चार पासपोर्ट साइज फोटो भी वहां देनी होती है। शो में आपको फोन ए फ्रेंड की लाइफ लाइन दी जाती है।
46
स्टेप 4... स्टेप 4 में कैंडिडेट को दो राउंड के एंट्रेंस टेस्ट देना होता है। इसमें लिखित और वीडियो टेस्ट दोनों शामिल है, जिसे आपको पास करना जरूरी होता है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा को पास करते हैं वही इस शो में आगे जा पाते हैं।
56
स्टेप 5... एंट्रेस टेस्ट पास करने के बाद कैंडिडेट को तीन सदस्यीय मेंबर्स का सामना करना होता है। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए लिस्ट तैयार की जाती है। इस राउंड के लिए भी दो लिस्ट बनाई जाती है ताकि किसी कैंडिडेट के किसी वजह से अनुपस्थित होने पर दूसरे कैंडिडेट को मौका मिल सके।
66
स्टेप 6... 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' राउंड इस शो के शुरुआत में दिखाया जाता है। जिसके तहत चार विकल्पों के साथ प्रतिभागियों से एक प्रश्न पूछा जाता है और प्रश्न का जवाब सबसे पहले और सही देने वाले कैंडिडेट को खेल में आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है। 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' में नंबर न आने पर प्रतियोगी घर लौट जाते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos